scriptNew update Case of girl body found in Jabalpur resort room | रिसॉर्ट में लड़की की लाश मिलने का मामला, राखी मिश्रा नाम से शिल्पा ने लिया था कमरा | Patrika News

रिसॉर्ट में लड़की की लाश मिलने का मामला, राखी मिश्रा नाम से शिल्पा ने लिया था कमरा

locationजबलपुरPublished: Nov 09, 2022 09:17:19 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

रिसॉर्ट में जिस युवती की हत्या हुई उसकी पहचान हुई...जबलपुर के पास के गांव की रहने वाली थी युवती

jabalpur_1.jpg

जबलपुर. जबलपुर के एक रिसॉर्ट के कमरे में लड़की की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक युवती की पहचान कर ली है। मृतक युवती जबलपुर के पास के ही गांव की रहने वाली थी और उसका नाम शिल्पा झारिया था। शुरुआती तफ्तीश में ये भी पता चला है कि शिल्पा एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। जिसने राखी मिश्रा नाम की दूसरी लड़की का आधार कार्ड दिखाकर रिसॉर्ट में कमरा बुक किया था। वहीं जिस लड़के के साथ वो होटल में आई थी फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में जुटी हुई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.