जबलपुरPublished: Nov 09, 2022 09:17:19 pm
Shailendra Sharma
रिसॉर्ट में जिस युवती की हत्या हुई उसकी पहचान हुई...जबलपुर के पास के गांव की रहने वाली थी युवती
जबलपुर. जबलपुर के एक रिसॉर्ट के कमरे में लड़की की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक युवती की पहचान कर ली है। मृतक युवती जबलपुर के पास के ही गांव की रहने वाली थी और उसका नाम शिल्पा झारिया था। शुरुआती तफ्तीश में ये भी पता चला है कि शिल्पा एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। जिसने राखी मिश्रा नाम की दूसरी लड़की का आधार कार्ड दिखाकर रिसॉर्ट में कमरा बुक किया था। वहीं जिस लड़के के साथ वो होटल में आई थी फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में जुटी हुई है।