scriptशहर में होटल और बारातघरों में धड़ल्ले से बज रहा साउंड | No action at Jabalpur at noisy place | Patrika News

शहर में होटल और बारातघरों में धड़ल्ले से बज रहा साउंड

locationजबलपुरPublished: Mar 17, 2019 01:52:48 am

Submitted by:

santosh singh

परीक्षा के चलते छात्र परेशान, कंट्रोल रूम और डायल-100 पर पहुंची रही शिकायतें

 साउंड बॉक्स से परेशानी

साउंड बॉक्स से परेशानी

जबलपुर। आम चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं भी चल रही हैं, लेकिन इसके बावजूद कॉलोनी और मुख्य स्थानों पर धड़ल्ले से मैरिज पार्टी, जन्मदिन और अन्य धार्मिक आयोजनों के नाम पर देर तक साउंड बॉक्स बजाए जा रहे हैं। शुक्रवार को बरेला रोड स्थित एक होटल में बज रहे साउंड बॉक्स को लेकर लोगों को सडक़ पर उतरना पड़ा। जबकि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से रोज डायल-100 और पुलिस कंट्रोल रूम को तीन से चार शिकायतें इस तरह की पहुंचती है। पुलिस वालों को मौके पर जाकर साउंड बॉक्स बंद कराना पड़ रहा है। नियम के बाद भी 10:00 बजे के बाद बज रहे साउंड- जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी होटल और बारातघरों को पहले ही निर्देश जारी किया जा चुका है कि रात 10 बजे के बाद कहीं भी तेज आवाज में साउंड या लाउडस्पीकर न बजाया जाय। बावजूद शहर के नामी होटलों में देर रात तक हुंड़दंग चलता रहता है। इसकी वजह से नेपियर और राइट टाउन में रहने वालों को काफी परेशानी हो रही है। शहर में विजय नगर, गोरखपुर, केंट और ओमती क्षेत्र में इस तरह की सबसे अधिक शिकायतें आ रही हैं। फैक्ट- कोलाहल अधिनियम-01 शहर में होटल और बारातघर-116 यहां परेशानी- राइट टाउन, नेपियर टाउन, रसल चौक, महानद्दा में डायल-100 पर शिकायतें-औसतन 04 रोज कंट्रोल रूम में शिकायतें-औसतन 01 से 02 रोज वर्जन- सभी होटलों व बारातघरों को स्पष्ट निर्देश हैं कि रात्रि में 10 बजे के बाद किसी डीजे, साउंड बॉक्स नहीं बजाए जाएं। इस सम्बन्ध में जो भी शिकायतें आती हैं वहां समझाइस दी जाती है। कई मामलों में कार्रवाईयां भी की गई हैं। अमित सिंह, एसपी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो