scriptकैश लेन में अब नहीं मिलेगी छूट, फास्टैग जरूरी | No relaxation in cash lane, fastag required | Patrika News

कैश लेन में अब नहीं मिलेगी छूट, फास्टैग जरूरी

locationजबलपुरPublished: Jan 17, 2020 07:52:49 pm

Submitted by:

virendra rajak

टोल प्लाजा पर फास्टैग को लागू

nh.jpg
जबलपुर . शहर से जुड़े नेशनल हाईवे आथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के टोल प्लाजा की कैश लेन में किसी भी प्रकार की छूट वाहनों को नहीं मिलेगी। कैश लेन में आने वाले वाहनों को पूरा टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। लेकिन यह नियम फास्टैग लगे वाहनों पर लागू नहीं होगा। उन्हें पूर्व जैसे छूट मिलेगी। देश के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग को लागू कर दिया गया है, इसके बाद रोजाना सैकड़ो ऐसे वाहन इन टोल प्लाजा पर पहुंच रहे हैं, जिनके पास फास्टैग नहंी होता।
एनएचएआई के टोल प्लाजा:- 03
टोल प्लाजा से 24 घंटे के दौरान गुजरने वाले वाहन
टोला प्लाजा-भारी वाहन- छोटे वाहन
सिहोरा-25 हजार – 25 हजार
सालीवाड़ा- 15 हजार- 10 हजार
मंडला- 30 हजार- 30 हजार
यह मिलती थी छूट
जिस जिले में टोल प्लाजा है, वहां के वाहनों से 50 प्रतिशत शुल्क लिया जाता है। इसके अलावा उनका पास बनाया जाता है। वहीं निर्धारित समयावधि में लौटने पर भी शुल्क कम हो जाता है। लेकिन यह सुविधा फास्टैग वाले वाहनों के लिए है। कैश लेन में यह सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
मार्शल तैनात, लगाए गए बोर्ड
फास्टैग लगे वाहन फास्टैग लेन में ही प्रवेश करें, इसके लिए तीनों टोल प्लाजा में जहां जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं, वहीं मार्शल भी तैनात किए गए हैं, जो फास्टैग वाले वाहनों को फास्टैग वाली लेन में प्रवेश करा रहे हैं। इससे वाहनों के ईंधन के साथ समय की भी बचत हो रही है।
यह है खास
– सौ रुपए में बनेगा कार्ड
– तीन सौ रुपए सिक्युरिटी राशि रहेगी जमा
– बैंक एकाउंट से होगा लिंक
इन दस्तावेजों की आवश्यकता
– वाहन का रजिस्ट्रेशन
– फास्टैग बनवाने वाले का पहचान पत्र
तो दोगुना देना होगा टैक्स
फास्टैग के लिए अलग से लेन है। अब यदि कोई वाहन चालक बिना फास्टैग के इस लेन से गुजरा, तो उसे दोगुना टैक्स प्लाजा में चुकाना होगा।
यहां बनाए जा रहे फास्टैग
एनएचएआई
एनएचएआई से संबंधित अन्य दफ्तर
सभी बैंक
सभी टोल प्लाजा
वर्जन
एक लेन कैश लेन है, उसमें किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं मिलेगी। फास्टैग वाले वाहन फास्टैग लेन में प्रवेश कर सकें, इसके लिए बोर्ड लगाने के साथ ही मार्शल तैनात किए गए हैं।
कर्नल शरदचंद सिंह, जनरल मैनेजर, एनएचएआई
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो