scriptबच्चों के कारण ट्रेनों में क्यों नहीं मिल रही है जगह | No seats in trains due to children | Patrika News

बच्चों के कारण ट्रेनों में क्यों नहीं मिल रही है जगह

locationजबलपुरPublished: May 24, 2019 07:37:14 pm

Submitted by:

virendra rajak

गजब है यह कारण

When the rush of three trains aboard a train

When the rush of three trains aboard a train

जबलपुर, ट्रेनों में बच्चों के कारण जगह न मिल पाए, यह बात आपको समझ नहीं आई होगी, पर यह सही है। गर्मी की छुट्टियों में अधिकतर बच्चे अपने नाना नानी, रिश्तेदार या फिर किसी अन्य डेस्टिनेंशन पर छुट्टियां मनाने परिजनों के साथ गए थे। अब छुट्टियां खत्म होने वाली हैं, तो सभी घर वापसी कर रहे हैं, एेसे में अधिकतर ट्रेने एेसी हैं, जो फुल हो चुकी हैं और उनमें कन्फर्म टिकट मिलना भी मुश्किल हो रहा है।

खत्म होती गर्मियों की छुट्टियों ने एक बार फिर ट्रेनों में वेटिंग के आंकड़े के ग्राफ को बढ़ा दिया है। सामान्य कोचों में जहां सफर करना दूभर हो गया है, वहीं स्लीपर और एसपी के भी यही हाल है। जबलपुर से आने और जाने वाली कोई भी एेसी ट्रेन नहीं है, जिसमें वेटिंग न हो। यही कारण है कि यात्री वेटिंग टिकट लेकर तक यात्रा करने से परहेज नहीं कर रहे है। जानकारी के अनुसार कुछ ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी लगाए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा से बचाया जा सके।
इन रूटों में सर्वाधिक वेटिंग
जबलपुर से मुंबई व जबलपुर
जबलपुर से दिल्ली व जबलपुर
जबलपुर से वैष्णोदेवी व जबलपुर
जबलपुर से नैनी व जबलपुर
जबलपुर से गोवा व जबलपुर
जबलपुर से पुणे व जबलपुर
जबलपुर से जयपुर व जबलपुर
जबलपुर से मुंबई व जबलपुर
जबलपुर से इलाहाबाद व जबलपुर
जबलपुर से लखनऊ व जबलपुर
गरीबरथ समेत कई ट्रेने फुल
जबलपुर से मुंबई के लिए सीधे चलने वाली एकमात्र ट्रेन जबलपुर-मुंबई गरीबरथ फुल हो गई है। रोजाना इस ट्रेन में 100 से 200 तक की वेटिंग है। इसमें एक से दो अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा सभी ट्रेने फुल हैं।
उत्तर भारत की ट्रेनों में मुसीबत
गर्मियों की छुट्टियां मनाने शहर के अधिकतर लोग उत्तर भारत की ओर जाते है। छुट्टियां खत्म होने पर सभी यहां से वापस लौट रहे हैं, लेकिन किसी भी टे्रन में कन्फर्म टिकट मिलना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।
यह है स्थिति
रोजाना गुजरने वाली ट्रेनें:- 120
रोजाना यात्रा करने वाले यात्री:-70000
जबलपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें:- 06
गर्मी में यह
रोजाना गुजरने वाली ट्रेनें:- 140 लगभग
रोजाना यात्रा करने वाले यात्री:-130000
जबलपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें:- 06
अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग
स्लीपर:- 150 से 300 तक
एसी थ्री:- 70 से 90 तक
एसी टू:- 40से 50 तक
एसी वन:- 10 से 35
जनशताब्दी में अतिरिक्त कोच
जबलपुर हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में तीन और अतिरिक्त कोच लगाए जाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है। गाड़ी संख्या 12061 हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी में यह कोच 28 और 12062 जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी में यह अतिरिक्त कोच 29 मई से लगाए जाएंगें। जानकारी के अनुसार इनमें एक वातानूकूलित कुर्सीयान व दो सामान्य कुर्सीयान के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो