scriptसमय पर नहीं चल रही एक भी ट्रेन | Not a single train is running on time | Patrika News

समय पर नहीं चल रही एक भी ट्रेन

locationजबलपुरPublished: Jan 07, 2020 08:25:49 pm

Submitted by:

virendra rajak

कोई 20 मिनट तो कोई चार घंटा तक लेट
 

The speed of trains stopped in the mist of fog, trains late for hours ahead of schedule

The speed of trains stopped in the mist of fog, trains late for hours ahead of schedule

मुख्य रेलवे स्टेशन एक नजर में-
रोजाना आने-जाने वाली टे्रनें-120
रोजाना के यात्री- 70000
कुल प्लेटफॉर्म- 06
मुसाफिर खाना- 02
जबलपुर. कोहरे के कारण बिगड़ी टे्रनों की चाल अब भी नहीं सुधर पा रही है। आलम ये है कि ट्रेनें चार से पांच घंटे तक देरी से चल रही हैं। इससे मुख्य रेलवे स्टेशन समेत मदन महल रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों का जमावड़ा सुबह से देर रात तक लगा रहता है। मुसाफिर खाने से लेकर प्लेटफॉर्म तक में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। वेटिंग रूम में अत्यधिक भीड़ रहती है।
दिल्ली से आने वाली-
12191- श्रीधाम एक्सप्रेस- 2.15 घंटे
12190- महाकौशल एक्सप्रेस- 4.00 घंटे
दिल्ली जाने वाली-
22181- हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट- 01 घंटा
12192-श्रीधाम एक्सप्रेस- 01 घंटा
मुसाफिर खाना में चादर बिछाकर बैठना मजबूरी
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक और छह का मुसाफिर खाना यात्रियों से खचाखच भरा रहता है। यात्री जमीन पर चादर या दरी बिछाकर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। रीवा निवासी राधेश्याम तिवारी परिवार समेत शहर आए थे। यहां से उन्हें महानगरी एक्सप्रेस से मुम्बई जाना था। वे निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंच गए, लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण उन्हें मुसाफिर खाने में इंतजार करना पड़ा।
मुम्बई से आने वाली-
11093- महानगरी एक्सप्रेस- 45 मिनट
12188- गरीबरथ एक्सप्रेस- 45 मिनट
12322- हावड़ा मेल- 01 घंटा
15017- काशी एक्सप्रेस- 01 घंटा
11055- गोदान एक्सप्रेस- 01 घंटा
मुम्बई जाने वाली-
12361- मुम्बई सीएसटी सुपरफास्ट- 05 घंटे
12187- गरीबरथ एक्सप्रेस- 01 घंटा
11094- महानगरी एक्सप्रेस- 02 घंटा
13201- जनता एक्सप्रेस- 01.20 घंटा
11056- गोदान एक्सप्रेस- 01 घंटा
वेटिंग रूम भी हुए फुल
द्वितीय श्रेणी शयनयान श्रेणी का वेटिंग रूम हो या फिर एसी वेटिंग रूम। इनमें भी मुश्किल से जगह मिल पा रही है। कुर्सियां कम पड़ रही हैं, यात्री अपने बैगों पर बैठे नजर आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो