जबलपुरPublished: May 26, 2023 04:15:20 pm
Lalit kostha
#NoteVapsi मप्र के इस शहर में बढ़ गई बिस्किट व सिल्ली की मांग
जबलपुर . शहर में दो हजार रुपए के नोटों को बदलने में बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। जिन लोगों के पास दो हजार रुपए के नोटों की संख्या अधिक है, वे इनका गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। यही कारण है कि अचानक से सोने की मांग बढ़ गई है। जानकारों की माने तो 15 से 20 प्रतिशत सोने की मांग ज्यादा है।