जबलपुर

चार साल बाद भी नहीं हुई ठोस कार्रवाई, दूसरी बार भेजा 9 इंजीनियरों को नोटिस

मंडला जिले में सौभाग्य योजना में गड़बड़ी का मामला

जबलपुरOct 21, 2021 / 08:14 pm

prashant gadgil

power company

जबलपुर. मंडला जिले में सौभाग्य योजना के तहत बिना खम्भे लगाए घरों को रोशन करने के मामले में चार साल बाद भी बिजली कम्पनी जिम्मेदार इंजीनियरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर सकी है। मामले में बिजली कम्पनी ने मंडला जिले के 9 इंजीनियरों को दोबारा नोटिस भेज कर उनका पक्ष मांगा है। मंडला जिले में सौभाग्य योजना के तहत करीब 16 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान करने की बात सामने आई है। बिना कनेक्शन दिए बिल पास करने के सबसे ज्यादा मामले मंडला जिले में सामने आए हैं। ऐसे मामलों की संख्या करीब 24 हजार है। विभाग ने 15 सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता से गड़बड़ी को लेकर जवाब तलब किया है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 900 करोड़ रुपए से सौभाग्य योजना के तहत काम किए गए थे। वर्ष 2018 में कांग्रेस के विधायकों ने सौभाग्य योजना में गड़बड़ी की शिकायत की थी। जांच में पता चला कि कागजों में ही बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो एक बिजली कनेक्शन नहीं था।

Home / Jabalpur / चार साल बाद भी नहीं हुई ठोस कार्रवाई, दूसरी बार भेजा 9 इंजीनियरों को नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.