सप्ताह में तीन दिन उड़ान
जबलपुर से भोपाल और ग्वालियर के लिए एयर इंडिया की उड़ान सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध रहेगी। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी का एक विमान अभी सप्ताह में तीन दिन दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली उड़ान के बीच उड़ान भरता है। ये विमान अब जबलपुर पहुंचने के बाद भोपाल होकर ग्वालियर पहुंचेगा। वापसी में ग्वालियर से भोपाल होकर जबलपुर आकर दिल्ली के लिए रवाना होगा।
चार जून से शुरूआत, बुकिंग शुरू
डुमना एयरपोर्ट से भोपाल और ग्वालियर के लिए उड़ान 4 जून से प्रारंभ होगी। विमानन कंपनी ने फ्लाइट के लिए के बुङ्क्षकग भी शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर जबलपुर से भोपाल का किराया लगभग 3 हजार और ग्वालियर का हवाई किराया करीब 6 हजार रुपए है।
ये है फ्लाइट का शेड्यूल...
- दिल्ली से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर जबलपुर सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी।
- जबलपुर से सुबह 10 बजे रवाना होकर भोपाल पूर्वान्ह 11.10 बजे पहुंचेगी।
- भोपाल से पूर्वान्ह 11.40 बजे रवाना होकर ग्वालियर दोपहर 12:55 बजे पहुंचेगी।
- ग्वालियर से दोपहर 1:25 रवाना होकर भोपाल दोपहर 2:35 बजे पहुंचेगी।
- भोपाल से दोपहर 3:05 बजे रवाना होकर जबलपुर शाम 4:05 बजे पहुंचेगी।
- जबलपुर से शाम 4.35 बजे रवाना होकर दिल्ली शाम 6:35 बजे पहुंचेगी।
शहर से भोपाल और ग्वालियर के लिए अगले महीने से फ्लाइट शुरू होगी। ये फ्लाइट सप्ताह में तीन रहेगी।
- कुसुम दास, डायरेक्टर, डुमना एयरपोर्ट