scriptअब कोरोना की उल्टी गिनती!!! 25 दिन में आधे से भी कम हो गए एक्टिव केस | Now Corona's countdown, active cases reduced by half in 25 days | Patrika News

अब कोरोना की उल्टी गिनती!!! 25 दिन में आधे से भी कम हो गए एक्टिव केस

locationजबलपुरPublished: Feb 05, 2021 11:05:00 pm

संक्रमित से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीज, 182 बचे एक्टिव केस, शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में, 10 दिन से नहीं हुई कोई मौत

Steps towards liberation from Corona: - 300 health workers will be vac

Steps towards liberation from Corona: – 300 health workers will be vac,Steps towards liberation from Corona: – 300 health workers will be vac,Steps towards liberation from Corona: – 300 health workers will be vac,Steps towards liberation from Corona: – 300 health workers will be vac,Steps towards liberation from Corona: – 300 health workers will be vac

जबलपुर . शहर में नए कोरोना संक्रमित की संख्या में कमी आ रही है। एक्टिव केस घटकर 182 हो गए हैं। जिले में दस दिन से कोरोना से कोई मौत रिकॉर्ड नहीं हुई है। कोविड आइसोलेशन सेंटर के हालात भी बदल गए हैं। पहले जहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और विक्टोरिया अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में मरीजों को बिस्तर कठिनाई से उपलब्ध हो रहे थे और गेट पर एम्बुलेंस की कतार लगी रहती थी, वहां पर अब मरीज कम होने के साथ हलचल कम हो गई है।
घर में ही ठीक हो रहे मरीज
कोरोना के नए मरीज घटने के साथ ही मृत्यु दर भी कम हुई है। एक महीने के बीच कोरोना से सिर्फ छह लोगों की मौत हुई है। 27 जनवरी के बाद जिले में कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। संक्रमण के गम्भीर मामले भी कम हुए हैं। इससे ज्यादातर मरीज घर में ही रहकर स्वस्थ हो रहे हैं।
अभी सावधान रहने की जरूरत
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पलमोनरी मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. जितेन्द्र भार्गव के अनुसार कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है। यह अच्छा संकेत है। लेकिन अभी भी पहले की तरह ही सावधान रहने की आवश्यकता है। जब तक सभी का टीकाकरण ना हो जाएं और संक्रमण पूरी तरह समाप्त ना हो जाए सुरक्षा बरतना होगी। लॉकडाउन के समय पर अपनाई आदतों को अभी भूलना नहीं है। यदि इस माह नए संक्रमित का औसत 20 मरीज से नीचे रहता है, तो काफी हद तक सुरक्षित होंगे।
इनका अभी रखना होगा ध्यान
– घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना।
– वृद्ध और बच्चे अभी घर में ही रहें।
– भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचें।
– बाहर से आने पर सेनेटाइजेशन करें।
– सडक़, बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग रखें।
– संदिग्ध लक्षण की अनदेखी ना करें।
– बार-बार हाथ धोने को आदत में बनाए रखें।
———-
तिथि : नए संक्रमित : स्वस्थ
11 जनवरी : 22 : 32
12 जनवरी : 28 : 30
13 जनवरी : 28 : 39
14 जनवरी : 21 : 30
15 जनवरी : 15 : 32
16 जनवरी : 22 : 42
17 जनवरी : 16 : 25
18 जनवरी : 19 : 38
19 जनवरी : 26 : 32
20 जनवरी : 18 : 30
21 जनवरी : 13 : 28
22 जनवरी : 21 : 27
23 जनवरी : 14 : 25
24 जनवरी : 17 : 20
25 जनवरी : 13 : 26
26 जनवरी : 16 : 21
27 जनवरी : 21 : 24
28 जनवरी : 18 : 32
29 जनवरी : 8 : 26
30 जनवरी : 14 : 24
31 जनवरी : 10 : 21
01 फरवरी : 11 : 20
02 फरवरी : 14 : 22
03 फरवरी : 19 : 21
04 फरवरी : 11 : 23
05 फरवरी : 14 : 26
—————————
यह है स्थिति
तिथि : एक्टिव केस : होम आइसोलेट : रिकवरी रेट : कंटेनमेंट जोन
11 जनवरी : 445 : 300 : 95.66 प्रतिशत : 29
05 फरवरी : 182 : 111 : 97.34 प्रतिशत : 07
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो