जबलपुर

अब सडऩे से बचेग अनाज

जबलपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में नवम्बर तक बंटेगा मुफ्त राशन

जबलपुरJul 02, 2020 / 09:13 pm

shyam bihari

wheat

जबलपुर। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जबलपुर जिले के पात्र परिवारों को आगामी नवंबर तक मुफ्त राशन देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभी जून तक इस योजना का लाभ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के 4 लाख 2 हजार 255 परिवारों को मिला। इसमें प्रत्येक कार्ड पर हर सदस्य को पांच किलो अनाज दिया जा रहा है। इसका एक फायदा यह होगा कि गोदामों में रखा अनाज जरुरतमंदों तक पहुंच सकेगा। ज्यादा भंडारण के कारण वह खराब हो जाता है।
80 हजार क्विंटल से ज्यादा खपत
जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में करीब 994 राशन दुकानें हैं। यदि इनमें हर माह राशन आवंटन की बात करें तो करीब 60 हजार क्विंटल गेहूं एवं 18 हजार क्विंटल चावल का आवंटन होता है। यानि हर माह करीब 80 हजार क्विंटल राशन गोदामों से निकलता। अभी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर महीने चांवल दिया जा रहा था, उसका हर माह आवंटन 80 से 85 हजार क्विंटल हो रहा था।
यह हैं भंडारण की स्थिति
– 73 लाख क्विंटल गेहूं।
– 30 लाख क्विंटल धान।
– 80 हजार क्विंटल चावल।
हर साल खराब होता है अनाज
जिले इस साल भंडारण की स्थिति ठीक हुई है। हालांकि अभी भी ओपन कैप में धान रखी हुई है। गेहूं का भंडारण सायलो कैप एवं गोदामों में हुआ है। ओपन कैप में रखा अनाज अक्सर खराब होता है। इसकी एक बड़ी वजह उचित देखरेख नहीं होना रहती है।

Home / Jabalpur / अब सडऩे से बचेग अनाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.