scriptNurse jobs available in this city, best city for nursing career | Nurses job : इस शहर में पढाई पूरी होते ही मिल जाती है जॉब, नर्सिंग कॅरियर के लिए बेस्ट सिटी | Patrika News

Nurses job : इस शहर में पढाई पूरी होते ही मिल जाती है जॉब, नर्सिंग कॅरियर के लिए बेस्ट सिटी

locationजबलपुरPublished: May 12, 2023 11:38:34 am

Submitted by:

Lalit kostha

Nurses job : इस शहर में पढाई पूरी होते ही मिल जाती है जॉब, नर्सिंग कॅरियर के लिए बेस्ट सिटी

Nurse jobs available
Nurse jobs available

जबलपुर। वैसे तो नर्सिंग स्टाफ की हमेशा से ही मांग रही है, लेकिन कोविड काल के बाद से इसकी डिमांड में जबरदस्त उछाल आया है। मेडिकल फील्ड में नर्सिंग स्टाफ की सबसे ज्यादा कमी है। स्टेला पीटर, प्रिंसिपल, गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज के अनुसार जहां 3 मरीजों पर 1 नर्स होनी चाहिए, वहीं 10 से 15 मरीजों पर 1 नर्स सेवा दे रही है। करीब ढाई साल चले कोविड काल तक नर्सेस ने सेवा, समर्पण, त्याग और बलिदान की मिसाल पेश की हैं। जीएनएम से लेकर पीएचडी नर्सिंग तक का सफर तय किया जा सकता है। योग्यता के अनुसार स्वयं को पदोन्नत करने अवसर भी मिलते हें। इस फील्ड में जैसे जैसे शिक्षा बढ़ती है नॉलेज के साथ स्किल भी डेवलप होती जाती है। अपग्रेटेड नर्सिग केयर व सर्विस देने वालों की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में डिमांड हमेशा बनी रहती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.