जबलपुरPublished: Sep 21, 2023 11:51:07 am
Lalit kostha
#NursingStudents परीक्षा नहीं तो वोट नहीं का नारा, नर्सिंग छात्रों पर पानी की बौछार, खदेड़ा
जबलपुर. पिछले तीन साल से परीक्षाओं का इंतज़ार कर रहे नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा। सैकड़ों की तादात में एकजुट हुए नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें घण्टाघर के पास रोक दिया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। लाठियां भी भांजी गई। इससे कुछ छात्रों को चोट भी पहुंची। हंगामा बढ़ता देख कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे। छात्रों ने चेतावनी दी है कि, शासन प्रशासन चाहे कितने भी हथकंडे इस्तेमाल कर ले वह परीक्षा कराने की मांग को लेकर अड़े रहेंगे।