scriptलोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण काम यहां सबसे सुस्त | Officers do not realize their responsibility | Patrika News

लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण काम यहां सबसे सुस्त

locationजबलपुरPublished: Oct 17, 2019 06:37:46 pm

Submitted by:

shyam bihari

अफसरों को नहीं है अपनी जिम्मेदारी का अहसास
The most important work of democracy is dull

Voters

Voters

जबलपुर। लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मतदान होता है। लेकिन, जबलपुर जिले के अफसर मतदाताओं को खास तवज्जो नहीं दे रहे हैं। हालत यह है कि जबलपुर जिले में मतदाता सत्यापन का सुस्त चाल चल रहा है। कहने तो यहां 18 लाख 19 हजार 920 मतदाता हैं। लेकिन, अभी तक करीब 1 लाख 34 हजार 139 मतदाताओं का सत्यापन हो सका है। यह मात्र सात फीसदी है। सत्यापन के काम को पूरा करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र के द्वारा 15 अक्टूबर की तिथि तय की थी। एक माह बीतने पर भी यह काम पूरा नहीं हुआ। इसलिए अब 18 नवम्बर तक का वक्त दिया गया है। इस काम के लिए कई माध्यम बनाए गए हैं। बीएलओ को खुद इसमें काम करना है। मतदाता भी इसका सत्यापन कर सकता है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप की सहायता ली जा सकती है। इसके बाद भी यह काम पूरा नहीं हो सका है। इसी आधार पर निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। इसका उपयोग आगामी नगरीय निकाय चुनाव में होगा।
इतना सत्यापन
एनवीएस- 1184
वोटर हेल्पलाइन- 1686
बीएलओ नेट- 130721
सीएससी- 537
जबलपुर जिले में मतदाता सत्यापन (ईवीवी) 18 नवम्बर तक चलेगा। इसके बाद निर्वाचक नामावली के एकजाई प्रारूप का 25 नवम्बर को प्रकाशन होगा। 25 से मतदाता दावे-आपत्तियां दर्ज कराएगा। 10 जनवरी तक उनका निराकरण होना है। 17 जनवरी को पूरक सूची बनेगी। 20 जनवरी 2020 को निर्वाचक नामावली यदि वोटर लिस्ट का प्रकाशन हो जाएगा। इसमें 18 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके युवाओं के नाम जुडऩे हैं। जिनकी मृत्यु हो चुकी है या दूसरी विधानसभा में घर हो गया है, उनके नाम वहां जोडऩे सहित अन्य प्रकार का काम होना है। यह हैं माध्यम नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी)
कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी)
मोबाइल एप (वोटर हेल्पलाइन) फोन नं. 1950
मतदाता सहायता केन्द्र (वीएफसी)
विधानसभा–मतदाता–सत्यापन
पाटन 241683 25243
बरगी 227407 4803
पूर्व 238020 5630
उत्तर 215924 16063
केंट 191379 25798
पश्चिम 237728 24707
पनागर 250716 17996
सिहोरा 217063 13899
कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि मतदाता सत्यापन का काम धीमा है। इस काम को तत्परता से किया जाना है। एसडीएम ने संबंधित क्षेत्र के बीएलओ की बैठक नहीं ली। उन्हें आगामी आठ से दस दिनों में सत्यापन का काम 100 फीसदी करवाने के निर्देश दिए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो