scriptOn-line fraud cases are increasing in Jabalpur, cases are coming every | जबलपुर में बढ रहे ऑन लाइन ठगी के मामले, हर रोज आ रहे केस | Patrika News

जबलपुर में बढ रहे ऑन लाइन ठगी के मामले, हर रोज आ रहे केस

locationजबलपुरPublished: Feb 28, 2023 10:05:51 am

Submitted by:

Manish garg

अननोन ऐप और लिंक बने परेशानी : पीड़ित को नहीं होती जानकारी

jabalpur.jpg
जबलपुर.

मोबाइल को साइबर ठगों ने ठगी का जरिया बना लिया है। शहर में हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों के बैंक खाते से रकम निकाल ली गई। जबकि उन्होंने न तो किसी को ओटीपी नम्बर बताया और न ही किसी को अपना मोबाइल उपयोग करने के लिए दिया। ठगी की शिकायतें दर्ज होने पर जब स्टेट साइबर सेल ने समीक्षा की तो पता चला कि मोबाइल धारकों ने या तो किसी एपीके फाइल पर क्लिक किया या उन्होंने कोई अनजान एप डाउनलोड किया, जिसे मोबाइल का एक्सेस ठगों को मिला। उन्होंने इसके जरिए मोबाइल वॉलेट डाउनलोड कर खाते से रुपए निकाल लिए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.