scriptongoing process of transferring the civil area of Kent | केंट के सिविल एरिया को नगरीय निकाय में स्थानांतरित करने की चल रही प्रक्रिया | Patrika News

केंट के सिविल एरिया को नगरीय निकाय में स्थानांतरित करने की चल रही प्रक्रिया

locationजबलपुरPublished: Sep 08, 2023 07:38:11 pm

Submitted by:

shyam bihari

केंट बोर्ड चुनाव पर दायर याचिका में केंद्र सरकार ने दिया जवाब

 

court
court

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ व न्यायाधीश विशाल मिश्रा की युगलपीठ के समक्ष केंट बोर्ड, जबलपुर के चुनाव न कराए जाने को चुनौती संबंधी याचिका की सुनवाई हुई। केंद्र शासन की ओर से जवाब पेश किया गया। जिसमें कहा गया कि केंट का सिविल एरिया नगरीय निकाय में स्थानांतरित करने का प्रकरण फिलहाल विचाराधीन है। युगलपीठ ने इस जवाब को रिकाॅर्ड पर लेकर मामले की अंतिम स्तर की सुनवाई की व्यवस्था दे दी। अगली सुनवाई अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.