जबलपुरPublished: Sep 08, 2023 07:38:11 pm
shyam bihari
केंट बोर्ड चुनाव पर दायर याचिका में केंद्र सरकार ने दिया जवाब
जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ व न्यायाधीश विशाल मिश्रा की युगलपीठ के समक्ष केंट बोर्ड, जबलपुर के चुनाव न कराए जाने को चुनौती संबंधी याचिका की सुनवाई हुई। केंद्र शासन की ओर से जवाब पेश किया गया। जिसमें कहा गया कि केंट का सिविल एरिया नगरीय निकाय में स्थानांतरित करने का प्रकरण फिलहाल विचाराधीन है। युगलपीठ ने इस जवाब को रिकाॅर्ड पर लेकर मामले की अंतिम स्तर की सुनवाई की व्यवस्था दे दी। अगली सुनवाई अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में होगी।