जामदार का विरोध
जबलपुर नगर निगम के महापौर प्रत्याशी के तौर पर बीजेपी की ओर से जितेन्द्र जामदार के नाम का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं। नकुल गुप्ता नाम के बीजेपी कार्यकर्ता ने अपनी पोस्ट में ये तक लिख दिया कि जामदार के रुप में जबलपुर में फिर से पैराशूट प्रत्याशी उतारा गया है। नकुल ने लिखा कि 'पैराशूट से फिर प्रत्याशी उतार दिया ना... बीजेपी के किस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर जामदार ने कार्यकर्ताओं के साथ मेहनत की है? डॉक्टर जामदार कभी-कभी मंच से ज्ञान और उद्बोधन देने जितनी तेजी से आते थे। उतने ही तेज गति से चले जाते थे। उन्हें अपने अस्पताल में भर्ती 10 से 12 मरीजों की सेवा करने का भी समय नहीं है, तो जबलपुर की लाखों जनता की कैसे सेवा करेंगे। अंत में कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि- मैं महापौर बीजेपी का टिकट जामदार को दिए जाने का विरोध करता हूं।' इस पोस्ट पर नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने कार्यकर्ता को हिदायत भी दी है।
जानिए अपने महापौर प्रत्याशी को, पार्टी को होगा कितना नुकसान और कितना फायदा
13 महापौर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
बता दें कि लंबे मंथन के बाद मंगलवार को बीजेपी ने महापौर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने 16 नगर निगम में से 13 के लिए महापौर प्रत्याशी की घोषित की है। भारतीय जनता पार्टी ने इंदौर, रतलाम और ग्वालियर नगर निगम के प्रत्याशियों के नाम के होल्ड पर रखा है। बीजेपी की प्रत्याशिय़ों की सूची में भोपाल से मालती राय, जबलपुर से जितेंद्र जामदार, उज्जैन से मुकेश टटवाल,रीवा से विश्वेश्वर पांडे,सतना से योगेश ताम्रकार, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, रतलाम से अशोक पोरवाल, मुरैना से मीना जाटव,सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रमोद व्यास,सिंगरौली से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, कटनी से ज्योति दीक्षित,छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, खंडवा से अमृता यादव,देवास से गीता के नाम की घोषणा की है।