जबलपुरPublished: Aug 02, 2023 12:29:03 pm
Lalit kostha
ऑक्सीजोन की जगह तान दीं इमारतें, कॉलोनाइजर पर सिस्टम मेहरबान
जबलपुर . शहर में गगनचुंबी इमारतें तो बनती जा रही हैं लेकिन कॉलोनियों से ऑक्सीजोन गायब हो रहे हैं। दरअसल बड़ी संख्या में रिहायशी कॉलोनियों में ग्रीन बेल्ट की जमीन छोड़ी नहीं गई है। कुछ इलाके ऐसे हैं जहां खाली जमीन पर उद्यान विकसित नहीं किए गए। भूमि विकास निगम के अनुसार किसी भी टाउनशिप या कॉलोनी के विकास में ग्रीन बेल्ट के लिए न्यूनतम दस प्रतिशत जमीन छोड़ा जाना अनिवार्य है। लेकिन भू कारोबारियों पर नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन इस तरह मेहरबान है की कालोनियों से ऑक्सीजोन गायब होते जा रहे हैं।