scriptधान खरीदी केंद्रों में समस्या है तो किसान इन अफसरों से कर सकेंगे शिकायत | Paddy procurement | Patrika News

धान खरीदी केंद्रों में समस्या है तो किसान इन अफसरों से कर सकेंगे शिकायत

locationजबलपुरPublished: Dec 15, 2019 07:12:50 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

कलेक्टर ने उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल नंबर खरीदी केंद्रों में लिखवाने के दिए निर्देश

Paddy Purchase

छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी में किसानों को मिलेगी ये सुविधा

जबलपुर। जिले में स्थापित सभी धान खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर दर्ज करने के निर्देश कलेक्टर भरत यादव ने दिए हैं। यादव ने कहा कि इससे खरीदी केंद्रों पर किसी भी प्रकार की कठिनाई की स्थिति में किसान संबंधित अधिकारियों से सीधे बात कर सकेंगे और अपनी शिकायत से उन्हें अवगत करा सकेंगे।

इन अफसरों से कर सकेंगे शिकायत
कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों के सूचना पटल पर दर्ज किए जाने वाले अधिकारियों के मोबाइल नंबर में सम्बंधित क्षेत्र के अपर कलेक्टर, एसडीएम, जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला विपणन अधिकारी, जिला पंजीयक सहकारी समिति, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक सहित इन विभागों के क्षेत्र से सम्बंधित अधिकारियों के भी मोबाइल नम्बर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
32 केंद्रों में हो रही खरीदी
अभी तक जिले में 97 किसान धान की उपज खरीदी केंद्रों में बेच चुके हैं। अब तक कुल 1041 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। ज्ञात हो कि जिले में 42 समितियों के 32 सेंटर में ऑनलाइन खरीदी हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो