scriptदर्दनाक हादसा – साथी देखते रह गए और तालाब में डूब गया बारह साल का मासूम, बिलख उठी मां | painful accident in katni | Patrika News

दर्दनाक हादसा – साथी देखते रह गए और तालाब में डूब गया बारह साल का मासूम, बिलख उठी मां

locationजबलपुरPublished: Sep 21, 2018 02:38:19 pm

Submitted by:

deepak deewan

तालाब में डूब गया बारह साल का मासूम

painful accident in katni

painful accident in katni

जबलपुर। कटनी में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां छोटा सा एक बालक तालाब में डूब गया। यह बालक अपने कुछ साथियों के साथ तालाब में नहाने गया हुआ था। साथियों के साथ यह तालाब में बड़ी देर तक नहाता भी रहा पर एकाएक तालाब में ही डूब गया। बालक को डूबता हुआ देखकर उसके साथी घबरा उठे। बालक के साथियों ने उसे काफी देर तक खोजने की कोशिश भी की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। तब घबराए हुए बच्चों ने उसके परिजनों और गांववालों को इस बात की जानकारी दी। घबराए हुए परिजन और गांववाले तुरंत तालाब की ओर भागे. डूबे हुए बच्चे को खोजने का काम शुरु किया गया लेकिन जब तक वह मिला तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। बच्चे के यूं डूब जाने की बात सुनकर हर कोई गमगीन हो उठा। गांव में मातम पसर गया।

कुआं गांव में तालाब में हुआ यह हादसा
बताया जा रहा है कि कटनी जिले के बरही तहसील अंतर्गत कुआं गांव में यह दर्दनाक हादसा हुआ। कुआं गांव में एक तालाब है जहां अक्सर गांव के लोग नहाते हैं। बारिश के कारण फिलहाल तालाब पूरा भरा हुआ है। ऐसे में गांव के बच्चे प्राय: इसमें नहाने आ जाते हैं। इसी तालाब में एक बच्चा अचानक डूब गया। तालाब में डूबकर बालक कुलदीप बसोर की मौत हो गई। 12 वर्षीय कुलदीप की तालाब में डूबकर मौत हो जाने से ग्रामीण गम में डूब गए। गांव में यह हादसा गुरुवार शाम को हुआ। डूबे हुए कुलदीप को किसी तरह निकाला गया और वहां से अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर्स ने उसके मृत हो जाने की अधिकृत घोषणा कर दी।
किया गया अंतिम संस्कार
हादसे को लेकर परिजनों ने बताया कि कुलदीप अपने साथियों के साथ तालाब में नहाने गया था। नहाते-नहाते कुलदीपक अचानक गहरे पानी में चला गया और गहरे पानी में जाने से पानी में डूबकर बालक की मौत हो गई। गांव के सरपंच प्रहलाद सोनी ने बताया कि बालक का शव तलाब से निकालकर पीएम कराया गया और इसके उपरांत अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने उसे अश्रूपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो