scriptदर्दनाक सडक़ हादसा: पांच की मौत, चल रही थीं केवल मासूम की सांसें और फिर… देखें वीडियो | painful road accident five killed | Patrika News

दर्दनाक सडक़ हादसा: पांच की मौत, चल रही थीं केवल मासूम की सांसें और फिर… देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Dec 15, 2018 04:36:55 pm

Submitted by:

Premshankar Tiwari

कटनी माधव नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

painful road accident five killed

दर्दनाक सडक़ हादसा: पांच की मौत, चल रही थीं केवल मासूम की सांसे और फिर…

जबलपुर/कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोका टोलनाका के समीप शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक ट्रक व कार में भिडंत हो गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक मासूम बच्ची भी शामिल है। कार पर सवार एक भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा है। पुलिस दस्तावेजों व मोबाइल नंबरों के आधार पर मृतकों के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।

बेहद तेज थी ट्रक की रफ्तार
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार क्रमांक कार क्रमांक यूपी 70 सीएस 3649 पर बैठक 5 लोग कहीं जा रहे थे। तभी टोल नाका के समीप यूपी 54 टी 4602 नंबर का ट्रक तेज गति से आया और कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से चिपट गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक भाग निकला, वहीं लोग कार पर सवार लोगों की मदद के लिए दौड़े। घायलों को बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दी। कार में दो महिलाएं एक पुरुष व संभवत: दो बच्चे सवार थे। मासूम को को छोडकऱ शेष की मौके पर ही मौत हो गई।

मासूम ने भी तोड़ा दम
नेशनल हाईवे अशोका टोल नाके के समीप भीषण सडक़ हादसे की खबर के बाद राहगीर व आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने खून से लथपथ लोगों को कार से बाहर निकाला। इस वक्त केवल मासूम की सांसें चल रही थीं। टोल कंपनी के कर्मचारी मासूम को जिला अस्पताल तक लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने मासूम को भी मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पर चिकित्सक भी मौके पर पहुंच गए थे। चिकित्सकों की देखरेख में ही मासूम को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां आते आते उसकी सांसों ने भी साथ छोड़ दिया।

नम हो गई आंखें
घटनास्थल पर जिसने भी नजारा देखा उनका कलेजा कांप गया। शवों और मासूम को लेकर लोग जब अस्पताल पहुंचे तो मासूम की हालत ने सभी की आंखें नम कर दीं। पुलिस को भी उम्मीद थी कि मासूम की जान बच जाएगी, इसलिए मृतकों की पतासाजी से पहले उन्होंने मासूम को प्राथमिकता दी। सभी अस्पताल आ गए। बताया जा रहा है कि कार उत्तर प्रदेश की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। ट्रक चालक की तलाश जारी है।

इनकी हुई मौत
पुलिस के अनुसार दर्दनाक हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे 2018 बी/के जयंतीपुर सुलीन सराय थाना जूमनगंज जिला इलाहाबाद के रहने वाले हैं। मृतकों में विशंभर नाथ गुप्ता पिता स्व. लक्ष्मीनारायण गुप्ता (65), रंजना देवी गुप्ता पति विशंभर नाथ (58), विमल गुप्ता पिता विशंभर नाथ गुप्ता (38), एकता पति विमल कुमार (32) व क्रेटा पिता विमल कुमार गुप्ता (11) माह शामिल हैं। बताया गया है कि गुप्ता परिवार के सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जबलपुर जा रहे थे। वे तडक़े ही इलाहाबाद से जबलपुर के लिए रवाना हुए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो