एक कनेक्शन के लिए दो सम्भाग से जोड़ी लाइन
चेंजर की मदद से बदलता रहता था लाइन, विजिलेंस की नौ टीमों ने पकड़ी ५५ अनियमितता

जबलपुर. शहर के पश्चिम सम्भाग अंतर्गत चांदनी चौक में सिलाई मशीन का काम करने वाले उपभोक्ता मोहम्मद राशिद ने एक कनेक्शन के लिए दो सम्भागों के पोल से सर्विस लाइन खींच ली थी। वह चेंजर की मदद से दोनों लाइनों का उपयोग करता था। ये खुलासा विजिलेंस की नौ टीमों द्वारा शहर में चलाए गए सघन चैकिंग अभियान के दौरान हुआ। उसके मीटर का डिस्प्ले भी खराब था। टीम ने एमआरआई के लिए मीटर जब्त कर लिया है।
विजिलेंस प्रभारी आरके स्थापक ने बताया कि जबलपुर रीजन की जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, बालाघाट, नरसिंहपुर व मंडला जिले की नौ टीमों को एक साथ जबलपुर सिटी सर्किल में दो दिवसीय चैकिंग अभियान में लगाया गया था। इस दौरान ३१० कनेक्शनों की जांच में ५५ अनियमितता के मामले पकड़े गए। इसमें ४७ बिजली चोरी के और आठ मीटर में छेड़छाड़ से सम्बंधित थे। विजिलेंस टीमों ने कुल २५ लाख की बिलिंग की है।
इस तरह मिली अनियमितता
-फूटाताल यहां नत्थूलाल, आजाद मोहन, सुभाष पटवा और चांदीन चौक निवासी अब्दुल हनीफ न्यूट्रल को कंट्रोल कर बिजली चोरी कर रहे थे।
-करियापाथर निवासी सालिमा बी सीधे कटिया कनेक्शन से हीटर का उपयोग करते पकड़ी गईं।
-पसियाना में अमर खटीक सर्विस लाइन ब्रेक कर २९०० वाट की बिजली चोरी करते पकड़े गए।
-पसियाना में अजीबा बानो घरेलू कनेक्शन की सर्विस लाइन ब्रेक कर बिजली चोरी करते पकड़े गए।
-मो. आमीन डायरेक्ट पोल से और मोहम्मद अंसारी मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे।
-विजय नगर में एसबीआई गेस्ट हाउस घरेलू कनेक्शन से चल रहा था। ये कनेक्शन नितिन सिंह के नाम से है। एक किलोवाट वाले कनेक्शन का लोड १० किलोवाट मिला। टीम ने दो लाख की बिलिंग की है।
-ग्लोबल कॉलेज में स्कूल के बिजली कनेक्शन से निर्माण का काम किया जा रहा था।
-विजय नगर में अमन साहू घरेलू कनेक्शन की बिजली का उपयोग १० ड्यूप्लेक्स के निर्माण में कर रहे थे।
-सर्वोदय नगर निवासी मनोज यादव कनेक्शन कटवाने के डेढ़ साल बाद बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गए।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज