एक भी टीआई और सूबेदार नहीं करा पाया ‘परेड कमांड’
डीआईजी चौहान ने पुलिस लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण

जबलपुर . जिले के टीआई और सूबेदार बेसिक प्रशिक्षण तक भूल चुके हैं। मंगलवार को डीआईजी भगवत सिंह चौहान पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। डीआईजी ने पूरी परेड कमांड करने पर 500 रुपए का इनाम रखा गया था, लेकिन 250 रुपए से अधिक इनाम कोई नहीं ले पाया। कई टीआई तो फेल हो गए। निरीक्षण के दौरान कई पुलिस कर्मियों की वर्दी गंदी व फटी हुई मिली।

पांच रुपए का ईनाम कोई नहीं ले पाया
डीआईजी चौहान सुबह 8.30 बजे पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। परेड के दौरान उन्होंने सभी टीआई व सूबेदार को पूरी परेड कमांड करने का निर्देश दिया। इसमें टीआई मधुर पटेरिया, नीरज वर्मा, आशिफ इकबाल, भूमेश्वरी चौहान असफल रहे। सुशील चौहान, रवींद्र गौतम, जियाउल हक 200-200 तक, संजय भलावी 100 और सबसे अधिक एएसआई शिवमंगल यादव 250 रुपए का इनाम ले पाए। अच्छी परेड कमाण्ड के लिये रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी को 1000 रुपए से नवाजा गया।

वाहनों में टूल तक नहीं
वाहनों की जांच में सिर्फ 10 चालक ही स्टेपनी खोल पाए। कई वाहनों के बॉक्स में पूरे टूल ही नहीं मिले। फस्ट एंड बॉक्स में रखी दवाओं के उपयोग के बारे में भी चालक नहीं बता सके। डीआईजी ने दवाओं के साथ चिट लगाकर उसके उपयोग के बारे में लिखने के निर्देश दिए। वहीं पट्टी आदि बांधने के बारे में बताया।

बलवा ड्रिल की रिहर्सल
बलवा ड्रिल रिहर्सल परेड में ब्रज वाहन की ओर से दंगाई बने पुलिस कर्मियों को तितर-बितर करने टीयर गैस चलाई। दरबार में क्वार्टर, टीए बिल पास न होने, साफ-सफाई की शिकायतें पहुंची थी। डीआईजी ने कैंटीन, हॉकी ग्राउंड, अस्पताल व सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर एसपी अमित सिंह, एएसपी डॉ. राय सिंह नरवरिया, डॉ. संजीव उईके, शिवेश सिंह बघेल, अमित तोलानी, रोहित काशवानी सहित 238 अधिकारी-कर्मी मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज