scriptइलाहाबाद-जबलपुर के बीच चलेगी पैसेंजर, पटवारी परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन | Passenger train will run between Allahabad to Jabalpur | Patrika News

इलाहाबाद-जबलपुर के बीच चलेगी पैसेंजर, पटवारी परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन

locationजबलपुरPublished: Feb 05, 2016 11:42:00 pm

Submitted by:

neeraj mishra

अंडर ब्रिज निर्माण के चलते इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन रद्द की गई थी, वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल टे्रन चलाने का निर्णय लिया गया है।


जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने 13 फरवरी को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के चलते कोटा-भरतपुर के बीच परीक्षा स्पेशल गाड़ी संख्या 09805/09806 चलाने का निर्णय लिया है। वहीं जबलपुर रेल डिवीजन के पिपरिया-बनखेड़ी स्टेशनों के बीच रोड अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते इटारसी-इलाहाबाद के बीच चलने वाली 51189/51190 पैसेंजर ट्रेन को रद्द करने के साथ ही दो दिन जबलपुर-इलाहाबाद के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है।

सीपीआरओ सुरेन्द्र यादव ने बताया कि रोड अंडर ब्रिज के कार्य के चलते इटारसी से इलाहाबाद जाने वाली 51189 पैसेंजर टे्रन 10 व 13 फरवरी को रद्द रहेगी। इसी तरह इलाहाबाद से इटारसी जाने वाली 51190 पैसेंजर टे्रन 11 व 14 फरवरी को रद्द रहेगी। सीपीआरओ ने बताया कि इलाहाबाद से इटारसी जाने वाली 51190 पैसेंजर ट्रेन  9 व 12 फरवरी को इलाहाबाद-जबलपुर के बीच संचालित होगी। इन दोनों दिन इस गाड़ी को जबलपुर-इटारसी के बीच रद्द कर दिया गया है।

परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी
पश्चिम मध्य रेलवे 13 फरवरी को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के चलते कोटा-भरतपुर के बीच परीक्षा स्पेशल गाड़ी संख्या 09805/09806 चलाने का निर्णय लिया है। 14 कोचों की इस स्पेशल टे्रन में 12 कोच एसएलआर के तथा दो सामान्य श्रेणी के होंगे। परीक्षा के चलते इस दिन कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 22981 में भी सामान्य श्रेणी के तीन तथा गाड़ी संख्या 59801 रतलाम-कोटा-जयपुर पैसेंजर में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। सीपीआरओ सुरेन्द्र यादव ने बताया कि 7 फरवरी को होने वाली आरईईटी परीक्षा के चलते भी गाड़ी संख्या 22981 कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 59811 रतलाम-आगरा फोर्ट पैसेंजर में सामान्य श्रेणी के तीन-तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो