प्लेटफॉर्म पर पानी की चाह, यात्रियों की कतार
जबलपुरPublished: Feb 23, 2023 12:37:04 pm
किफायती पानी पर ठेके की मार, वॉटर वेंडिंग मशीन बंद


पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के प्लेटफॉर्म पर लगी वॉटर वेंडिंग मशीनें बंद पड़ी हैं। इससे यात्रियों को बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है।
फैक्ट फाइल कुल ट्रेन- 102मंडल की ट्रेन- 14 ट्रेनों को ठहराव (औसत)- 5-10 मिनट वॉटर वेंडिंग मशीन- 06 पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के प्लेटफॉर्म पर लगी वॉटर वेंडिंग मशीनें बंद पड़ी हैं। इससे यात्रियों को बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है। दरअसल, प्लेटफॉर्म पर अल्प समय के लिए ठहरने वाली ट्रेनों में समय नहीं होने की वजह से नलों की कतार में लोग नहीं लग पा रहे हैं। जिसकी आड़ में बोतल बंद पानी का विक्रय करके मुनाफा कमाया जा रहा है।