scriptकृषि विवि में 5 सालों बाद पटेल पैनल की एकतरफा जीत | Patel panel's unilateral victory in JNKVV after 5 years | Patrika News

कृषि विवि में 5 सालों बाद पटेल पैनल की एकतरफा जीत

locationजबलपुरPublished: Jan 11, 2020 12:12:31 am

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

श्रोती पैनल का एक क्षत्र राज्य हुआ खत्म, सभी पदों पर एकतरफा जीत की हासिल, विवि में द्विवार्षिक चुनाव, जीत के बाद देर शाम निकाला गया जुलूस
 

Patel panel's unilateral victory in JNKVV after 5 years

Patel panel’s unilateral victory in JNKVV after 5 years

जबलपुर।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित हुए केन्द्रीय कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव में जबरदस्त उलटफेर करते हुये पटेल पैनल ने पांच सालों बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की। दूसरी तरफ श्रोती पैनल को करारी हार का सामना करना पड़ा। अध्यक्ष पद पर संतोष पटेल ने अपने प्रतिद्वन्द्वी राजेश श्रोती 133 के मुकाबले 253 मतों से शिकस्त दी। महासचिव पद पर बीएस काछी को 234 मत लेकर निखिल द्विवेदी को 84 मतों से तथा कोषाध्यक्ष पद के लिये एनके बाघमारे ने 225 मत लेकर वीरेन्द्र पटेल को 67 मतों से करारी मात दी। 10 कार्यकारिणी सदस्यों में पटेल पैनल के 9 सदस्य विजयी हुए। इनमें सुरेन्द्र सिंह मरावी, एसएन श्रीवास, केएस धुर्वे, बलराम पांडे, मोतीलाल, उत्तम सिंह, डा एम के पाठक, अरूणेन्द्र सिंह, आरबी तिवारी जीते। श्रोती पैनल के 1 मात्र सदस्य बागदरे ने जीत हासिल की। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. शेखर सिंह बघेल ने मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की।
इस वजह से हुई हार
श्रोती पैनल की हार की बड़ी वजह, समयमान वेतनमान की कटौती के निर्णय को ठीक से न उठाना। टाईम स्केल लेबर को 62 वर्ष का लाभ दिलाने जैसे मामलों में संगठन कोई काम नहीं कर सका वहीं आडिट विभाग में कर्मचारियों के प्रकरणों का निराकरण ना हो पाया। जिससे नाराज होकर विश्वविद्यालय के करीब 420 से अधिक कर्मचारियों ने एकतरफ पैनल को जीत दिलाई। इस अप्रत्याशित निर्णय से हर कोई विश्वविद्यालय में हतप्रभ है। ना मिलना तथा आडिट विभाग में कर्मचारियों के प्रकरणों का निराकरण ना होना रहा। जीत के बाद प्रत्याशियों ने विजयी जुलूस निकाला।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो