जबलपुरPublished: Jan 27, 2023 10:49:50 am
Lalit kostha
मचा बवाल: जबलपुर में ‘पठान’ का विरोध; बैनर-पोस्टर फाड़े, कई शो रद्द
जबलपुर. बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में बजरंग दल समेत अनेक संगठनों ने फिल्म को हिन्दू विरोधी व भावनाओं को आहत करने वाली बताते हुए इसे नहीं चलाने के लिए प्रदर्शन किया। मल्टीप्लेक्स से लेकर टॉकीजों-सिनेमाघरों तक विरोध मुखर रहा। कहीं बैनर-पोस्टर हटवाए गए। फाड़े गए। कहीं चलते शो रद्द करवाए। जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, नर्मदापुरम, मुरैना, मंदसौर, भिण्ड, देवास, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, बैतूल, विदिशा, राजगढ़, ब्यावरा समेत कई शहरों में हिन्दू संगठनों व स्थानीय संस्कृति बचाव समितियों ने फिल्म का कड़ा विरोध किया। पुलिस ने मोर्चा संभाला।