script

रेमडेसिविर लगाने से मरीज की मौत, अस्पताल से मांगा हर्जाना

locationजबलपुरPublished: Sep 29, 2021 01:28:28 pm

Submitted by:

Lalit kostha

रेमडेसिविर लगाने से मरीज की मौत, अस्पताल से मांगा हर्जाना
 

death of son and father

death of son and father

जबलपुर। रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए जाने के बाद तबीयत बिगडऩे से मौत के मामले में इलाज में लापरवाही के खिलाफ जबलपुर निवासी मंदीप सिंह ने जिला उपभोक्ता आयोग में मामला दायर किया। उनकी ओर से अधिवक्ता प्रद्युम्न पारे पैरवी कर रहे हैं।
उन्होंने अवगत कराया कि याचिका में सुधा मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को पक्षकार बनाया गया है। आवेदक के पिता इकबाल सिंह बाबा का कोरोना काल में स्वास्थ्य खराब हो गया था। तीन मई, 2021 को जबलपुर के सुधा मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां हालत और खराब होती गई। इस बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया गया। लेकिन, आइसीयू में भर्ती करने की नौबत आ गई। अंतत: अस्पताल से मरीज को कहीं और ले जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया गया। वहां से मरीज को लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल ले गए। 16 मई, 2021 को निधन हो गया। उपभोक्ता फोरम में केस दायर कर इलाज में खर्च की राशि क्षतिपूर्ति बतौर चाही गई है। आवदेक ने इलाज में पांच लाख खर्च होने के प्रमाण प्रस्तुत किए हैं। मानसिक पीड़ा के लिए 10 लाख चाहे हैं। मुकदमे का खर्च 25 हजार मांगा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो