scriptMonsoon Season : मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े, निजी अस्पताल फुल | patients of Seasonal diseases increased, private hospital full | Patrika News

Monsoon Season : मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े, निजी अस्पताल फुल

locationजबलपुरPublished: Aug 14, 2021 01:29:02 am

Submitted by:

praveen chaturvedi

शहर में बारिश थमने और उमस बढऩे के साथ ही मौसमी बीमारियों का कहर बढ़ गया है। डेंगू, वायरल बुखार, डायरिया और टायफायड के मरीजों से अस्पताल फुल हो गए है।

Monsoon Season : मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े, निजी अस्पताल फुल

विक्टोरिया अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज।

जबलपुर. शहर में बारिश थमने और उमस बढऩे के साथ ही मौसमी बीमारियों का कहर बढ़ गया है। डेंगू, वायरल बुखार, डायरिया और टायफायड के मरीजों से अस्पताल फुल हो गए है। शरीर में दर्द, कंपकंपी के साथ आ रहा तेज बुखार लोगों की सेहत इस कदर कमजोर कर रहा है कि अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों के मेडिसिन वार्ड मौसमी बीमारियों के मरीजों से फुल हो गए हैं। कुछ निजी अस्पतालों ने रिसेप्शन पर बेड खाली नहीं होने के बोर्ड तक लगा दिए हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में बिस्तरों के लिए मची मारामारी के बाद अब मौसमी बीमारियां फैलने से हालात बिगड़ गए हैं। मेडिकल, विक्टोरिया के अलावा प्रमुख निजी अस्पताल में नए मरीजों के लिए बिस्तर नहीं हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीज फर्श पर भती हैं। डॉक्टर्स की निजी क्लीनिक में भी मरीजों की कतार लग रही है। अस्पतालों की ओपीडी में पर्ची बनवाने में भीड़ के बीच धक्का-मुक्की की नौबत बन रही है। अस्पतालों में व्यवस्थाएं भी लडखड़़ा रही हैं।

गांवों से भी आ रहे मरीज
मौसम बदलने के साथ सर्दी, जुकाम, खांसी, गले में दर्द, सिरदर्द, शरीर में दर्द, तेज बुखार हो रहा है। वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। जांच में डेंगू के मरीज भी मिल रहे हैं। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से उल्टी-दस्त और बुखार के मरीज भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। टायफाइयड के केस भी मिल रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो