scriptPatrika Harit Pradesh Abhiyan: Nature worship is included in our value | पत्रिका हरित प्रदेश अभियान: प्रकृति वंदना हमारे संस्कारों में शामिल, माता-पिता से मिली ये शिक्षा | Patrika News

पत्रिका हरित प्रदेश अभियान: प्रकृति वंदना हमारे संस्कारों में शामिल, माता-पिता से मिली ये शिक्षा

locationजबलपुरPublished: Jul 13, 2023 12:26:54 pm

Submitted by:

Lalit kostha

भेड़ाघाट स्थित शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी परिसर में बच्चों व समाजसेवियों ने लगाए पौधे

Patrika Harit Pradesh Abhiyan
Patrika Harit Pradesh Abhiyan

जबलपुर. प्रकृति द्वारा प्रदत्त समस्त दृश्य व अदृश्य रत्नों का सम्मान करना हमारे वेदों ने सिखाया है। प्रकृति की वंदना हमारे संस्कारों में शामिल है, ये शिक्षा बच्चों में माता पिता के द्वारा सदियों से दी जा रही है। फिर भी कुछ स्वार्थी लोग अपने स्वार्थ सिद्ध करने प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर स्वयं के साथ दूसरों का जीवन भी खतरे में डाल रहे हैं। पेड़ पौधों काटना नहीं, बल्कि उन्हें रोपित करना, पूजा कर संरक्षित करना ही हमारे संस्कार हैं। ये बात बुधवार को भेड़ाघाट नगर पंचायत स्थित शासकीय स्कूल एवं आंगनबाड़ी परिसर में पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के अंतर्गत पौधरोपण के दौरान मातृ शक्ति परमवैभव लक्ष्य समिति अध्यक्ष वंदना आनंद दीदी ने उपस्थित जनों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.