जबलपुर

पत्रिका हरित प्रदेश अभियान: दिव्यांग बालिकाओं ने पौधे रोप फिर उन्हें बांधी राखी, देखें वीडियो

रानी दुर्गावती उद्यान में गूंजा पौधों के संरक्षण का संकल्प

जबलपुरAug 26, 2018 / 10:47 pm

Premshankar Tiwari

patrika harit pradesh campaign Jabalpur

जबलपुर। आज में पौधे रोपेंगे, आने वाले कल में वे पेड़ बनकर पर्यावरण को सुरक्षित करेंगे, सभी को प्राणवायु ऑक्सीजन देंगे। ये उद्घोष करते हुए स्नेहनगर विकास समिति के सदस्यों व नेत्रहीन कन्या प्रशिक्षण केन्द्र की दिव्यांग बहनों ने ‘पत्रिकाÓ के पौधरोपण अभियान मेंं शामिल होकर रानी दुर्गावती पार्क स्नेहनगर मेंं पौधे रोपे। रक्षाबंधन पर दिव्यांग बहनों रोपे गए पौधों को राखी बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान वे पौधों के संरक्षण का गीत भी गा रही थीं। दिव्यांग बहन रश्मि, कृति ने कहा कि जिस तरह से भाई रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं उसी तरह से उनका भी ये संकल्प है की रोपे गए पौधों की सुरक्षा करेंगी।

बताया पौधों का महत्व
इस दौरान पौधरोपण को समय की मांग बताते हुए समिति के अध्यक्ष विनोद दुबे ने कहा कि आने वाली पीढि़यों को सुरक्षित जीवन देने के लिए बड़ी संख्या में पौधे लगाना व उनकी सुरक्षा करना आवश्यक हो गया है। जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा है, बारिश का स्तर घट रहा है, एेसे में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अलर्ट हो जाना आवश्यक हो गया है। उल्लेखनीय है कि पत्रिका की पहल पर स्नेह नगर के प्रबुद्ध नागरिकों पार्क में पौधारोपण किया था। अब यह उद्यान हरा-भरा और चमन हो गया है।

ये हुए शामिल
पौधरोपण में पं शालिगराम शर्मा, पं अरुण शर्मा, डॉ संदीप नेमा, आरएस पांडेय, रूपकिशोर प्यासी, डॉ अनिता दुबे, मंजू उपाध्याय, नीतू पाण्डेय, आरके जैन, केके जैन, जेपी तिवारी, शैली सोनी, माधुरी सोनी, कुसुम सोनी, प्रवीण सोनी, नवीन सोनी, आरएस पांडे शामिल थे।

दिव्यांग बहनों से एसपी ने राखी बंधवाई
नेत्रहीन प्रशिक्षण केन्द्र स्नेह नगर पहुंचकर एसपी अमित सिंह ने दिव्यांग बहनों से राखी बंधवाई। उन्हें मिठाईयां बांटी। दिव्यांग बहनों की संगीत प्रतिभा को देखते हुए उन्हें सिंथेसाइजर भी भेंट किया। इस दौरान विनोद दुबे, आरएस पांडे, सुनीता जेम्स, सीएसपी दीपक मिश्रा व थाना प्रभारी प्रीति तिवारी मौजूद थीं।

Home / Jabalpur / पत्रिका हरित प्रदेश अभियान: दिव्यांग बालिकाओं ने पौधे रोप फिर उन्हें बांधी राखी, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.