जबलपुरPublished: Sep 20, 2023 12:12:46 pm
Lalit kostha
पत्रिका की ख़बरें, जनता की जीत, मुख्यमंत्री ने दी दखल अब सीलिंग की फांस से मिलेगी मुक्ति- पढ़ें पूरी खबर
जबलपुर. शहर की जेडीए की कॉलोनियों के लोगों को शहरी सीलिंग की फांस से जल्द मुक्ति मिलेगी। पत्रिका की मुहिम और सीलिंग प्रभावित परिवारों का संघर्ष रंग लाने लगा है। मंगलवार को जनप्रतिनिधियों और जेडीए आवासीय कल्याण महासंघ के पदाधिकारियों की कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के साथ हुई बैठक में इस समस्या के समाधान का फार्मूला निकालने पर मंथन हुआ। कलेक्टर ने बताया कि प्रभावितों के लिए तहसील स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। विशेष (जेडीए)जमीनों पर सीलिंग प्रभावित शब्द को स्वप्रेरणा से विलोपित करेंगे। उधर, मंगलवार को भी प्रभावित कॉलोनियों के लोगों ने प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की।