scriptPaunda and Katangi are two new tehsils in Jabalpur, fragmentation | जबलपुर में पौंडा और कटंगी दो नई तहसील | Patrika News

जबलपुर में पौंडा और कटंगी दो नई तहसील

locationजबलपुरPublished: Nov 09, 2022 11:32:16 pm

Submitted by:

gyani rajak

मझौली और पाटन का विखंडन, शासन को भेजा प्रस्ताव

Katangi
Paunda and Katangi are two new tehsils in Jabalpur

ज्ञानी रजक@जबलपुर.जिले में जल्द ही दो नई तहसीलों का गठन होगा। क्षेत्रीयजन की सुविधा और प्रशासनिक कार्यों में प्रशासन ने कटंगी और पौड़ा को तहसील का दर्जा देने के लिए प्रदेश शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। पाटन और मझौली तहसील का विखंडन कर इनका गठन किया जाएगा। इसका फायदा क्षेत्रीयजनों को होगा। प्रशासनिक तौर पर भी कार्य सुविधाजनक रूप से हो सकेंगे।

कटंगी और पौड़ा को नई तहसील बनाने की मांग लम्बे समय से चल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इस दिशा में कार्रवाई करते हुए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें नई तहसीलों के गठन के फायदों से अवगत कराया गया है। कौन से पटवारी हल्का और ग्राम विखंडन के बाद पुरानी और नई तहसीलों में रहेंगे, इनका उल्लेख किया गया है। ये तहसील बन जाती हैं, तो जिले में इनकी संख्या 10 से बढ़कर 12 हो जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.