scriptBreaking News यात्रा करने से बच रहे लोग, रिजर्वेशन के मुकाबले दोगुना रद्द हो रहे टिकट | People avoiding traveling, tickets being canceled twice | Patrika News
जबलपुर

Breaking News यात्रा करने से बच रहे लोग, रिजर्वेशन के मुकाबले दोगुना रद्द हो रहे टिकट

मुम्बई की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें खाली

जबलपुरJun 14, 2020 / 06:18 pm

virendra rajak

Trains will start from Bikaner from June 2

irctc

ये है स्थिति
4500 टिकट प्रतिदिन हो रहे रद्द
2000 रिजर्वेशन हो रहे रोज
जबलपुर. ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी लोग सफर करने से बच रहे हैं। नतीजतन अधिकतर ट्रेनें 50 से 60 प्रतिशत यात्रियों के साथ रवाना हो रही हैं। इसके विपरीत टिकट रद्द कराने वालों की संख्या रिजर्वेशन कराने वालों से दोगुना है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार हालात सामान्य होने और ट्रेनों की संख्या बढने पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
जबलपुर से शुरू होने वाली ट्रेनों में यात्रियों की स्थिति
– जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस : 48 प्रतिशत
– जबलपुर-भोपाल जनशताब्दी एक्सप्रेस : 18 प्रतिशत
– दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में : 42 प्रतिशत
– मुम्बई की ओर जाने वाली ट्रेनों में : 15 प्रतिशत
– दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में : 43 प्रतिशत
– मुम्बई की ओर से आने वाली ट्रेनों में : 80 प्रतिशत
महाराष्ट्र के मुम्बई समेत अन्य शहरों से आने वाली अधिकतर ट्रेनें पैक होकर आ रही हैं। लेकिन, मुम्बई की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीटों के अनुपात में 15-17 फीसदी ही सफर कर रहे हैं। दिल्ली समेत उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें भी आधे से अधिक फुल होकर चल रही हैं।
कैंटीन सहित अन्य व्यवस्थाएं शुरू
रेलवे ने सभी रेलवे स्टेशनों पर कैंटीन, बुक स्टॉल सहित अन्य स्टॉल शुरू कर दिए हैं। जबलपुर रेल मंडल समेत देशभर में ट्रेन से जाने और आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
वर्जन
रिजर्वेशन के अनुपात में टिकट रद्ïद कराने वालों की संख्या दोगुनी है। इनमें अधिकतर टिकट मार्च से मई के बीच के हैं।
बसंत शर्मा, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो