जबलपुर

petrol diesel lowest price – एमपी मे यहां है सबसे सस्ता डीजल, जानें फिर कैसे लुट रहे लोग

रोजाना रेट बदलने की प्रक्रिया में तेज हुए दाम, डीजल के दाम कम, फिर भी यात्री-मालभाड़ा जस का तस
 

जबलपुरOct 16, 2017 / 11:46 am

Lalit kostha

petrol and diesel lowest price in mp, lowest price of petrol and diesel in mp, daily price revision of petrol and diesel, petrol or diesel car which is better in india 2017, welcome to hpcl business petrol diesel, petrol pump near me, petrol diesel price change, petrol diesel price change in mp, brezza petrol, today petrol price, today petrol diesel lowest price in mp, today petrol diesel price in mp,

जबलपुर। प्रदेश में डीजल और पेट्रोल में वैट की दर घटाने से कम हुए दामों का यात्री किराया या मालभाड़े पर राहत मिलना मुश्किल है। इस कारण मौजूदा महंगाई दर भी बरकरार रह सकती है। इसका कारण डीजल के दामों में अपेक्षाकृत कमी नहीं होने को माना जा रहा है। बसों के लिए शासन ने यात्री किराया एक वर्ष से नहीं बढ़ाया है। दूसरी तरफ माल परिवहन के लिए ट्रकों का भाड़ा वाहनों की उपलब्धता पर तय होता है। प्रदेश सरकार ने वैट की दरों में कमी की है।
लेकिन, जिस तरह से डीजल और पेट्रोल के दाम बढे़ हैं उनकी तुलना में यह कमी ज्यादा नहीं है। इसलिए उपभोक्ता को सीधी राहत मिलना मुश्किल है। यही स्थिति यात्री किराया को लेकर है। बीते एक साल में ईंधन के दाम कम नहीं हुए हैं। जून में रोजाना दाम बदलने की प्रक्रिया शुरू होने पर भी उपभोक्ता को राहत कम ही मिली है।

फैक्ट फाइल-
६०० – से अधिक ट्रांसपोर्टर जिले में
८,००० – के करीब ट्रक और माल वाहक
२०० – से अधिक बस ऑपरेटर्स हैं शहर में
५०० – बसों का संचालन शहर व आसपास

डीजल और पेट्रोल पर वैट की दर कम करना अच्छा कदम है। लेकिन, यात्री किराया का निर्धारण राज्य शासन द्वारा गठित किराया निर्धारण समिति करती है। बीते साल से अब की तुलना की जाए, तो डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। जिस अनुपात में दर और दाम कम होने से वह हुआ नहीं। इसलिए किराए में राहत देना ऑपरेटरों के लिए मुश्किल होगा।
– नसीम बेग, जबलपुर बस ऑपरेटर एसोसिएशन

मप्र में दूसरे राज्यों की तुलना में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर ज्यादा हैं। शासन ने इसे कम जरूर किया है, लेकिन इससे महंगाई पर कुछ फर्क पडेग़ा, यह सम्भव नहीं है। इसी तरह परिवहन व्यवस्था में कोई बदलाव आएगा, यह मुश्किल है। इसमें समय लग सकता है। इसलिए उपभोक्ता को सीधा लाभ मिलना अभी सम्भव नहीं दिखता है।
– प्रो. शैलेष चौबे, अर्थशास्त्री

ट्रकों का किराए पर डीजल के दामों में कमी और बढ़ोत्तरी का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। किराया का निर्धारण सीजन के साथ वाहन की उपलब्धता के आधार पर होता है। यदि वाहन ज्यादा हैं और माल की आवक-जावक कम, तो भाड़ा कम हो जाता है। इसके विपरीत की स्थितियों में यह तेज हो जाते हैं। रिटर्न सम्बंधी प्रक्रिया पूरी करने के लिए खर्चों में इजाफा हुआ है। इसलिए भाड़ा काम करना मुश्किल होगा।
– परमवीर सिंह, अध्यक्ष ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.