scriptपेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोज हो रही बढ़ोत्तरी, यह है वजह | Petrol and diesel prices rise | Patrika News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोज हो रही बढ़ोत्तरी, यह है वजह

locationजबलपुरPublished: Oct 03, 2019 07:00:51 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

पिछले एक पखवाड़े से बढ़ रही कीमतें

petrol_price.jpg

Petrol and diesel prices

जबलपुर। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम आदमी की परेशानी फिर बढ़ गई है। प्रदेश सरकार द्वारा 20 सितम्बर को दोनों ईंधनों पर पांच-पांच प्रतिशत वैट बढ़ाने के बाद एक पखवाड़े में शहर में पेट्रोल 4.69 रुपए और डीजल 4.26 रुपए महंगा हो गया है। इसका असर मालाभाड़ा सहित खाद्य पदार्थों और सब्जियों पर भी पड़ा है। घरों के किचन का बजट भी गड़बड़ा गया है। वैट बढ़ाए जाने से पहले (20 सितम्बर) पेट्रोल 78.31 रुपए और डीजल की कीमत 69.74 रुपए प्रति लीटर थी। 20 सितम्बर को पेट्रोल-डीजल पर वैट क्रमश: 28 से 33 और 18 से 23 प्रतिशत कर दिया गया। शहर में दो अक्टूबर को पेट्रोल करीब 83 रुपए और डीजल 74 रुपए लीटर बिका।
इनका रखें ध्यान
बिजली लाइन के नीचे पंडाल नहीं बनाएं।
अच्छे प्रतिरोधक क्षमता वाले तारों का उपयोग करें।
लाइसेंसधारी विद्युत ठेकेदार से ही कराएं वायरिंग।
अर्थिंग वायर का करें उपयोग।
तारों को परदे और लकड़ी की सामग्री से दूर रखें।
आवेदित भार से अधिक बिजली का उपयोग नहीं करें।
अभी और बढ़ेगी मांग
वर्तमान में शहर में 32 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की जा रही है। दुर्गोत्सव पर बिजली की मांग 38 लाख यूनिट प्रतिदिन होने का अनुमान बिजली कम्पनी के सिटी सर्किल ने लगाया है। इसके लिए मेंटेनेंस भी किया जा रहा है।
read also: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर, अब दिन में भी किसानों को मिलेगी बिजलीhttps://www.patrika.com/jabalpur-news/good-news-for-farmers-now-farmers-will-get-electricity-for-24-hours-5166161/
बजली लाइनों का मेंटेनेंस किया जा रहा है। अभी लगभग 300 अस्थाई कनेक्शन और होने की उम्मीद है।
आईके त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो