scriptpetrol diesel price : 10 रुपए बढ़ा पेट्रोल-डीजल भाव, ऐसे बढ़ रहे हर दिन दाम | petrol diesel price 10 rupees increase, daily petrol diesel rate hike | Patrika News
जबलपुर

petrol diesel price : 10 रुपए बढ़ा पेट्रोल-डीजल भाव, ऐसे बढ़ रहे हर दिन दाम

10 रुपए बढ़ा पेट्रोल-डीजल भाव, ऐसे बढ़ रहे हर दिन दाम
 

जबलपुरJun 23, 2020 / 03:59 pm

Lalit kostha

sale of BS-6 petrol and diesel started at petrol pumps of rajasthan

बीएस-6 पेट्रोल-डीजल की बिक्री शुरू, 1 अप्रेल से 70 से 120 पैसा प्रति लीटर महंगा होने की संभावना

जबलपुर/ कोरोना संक्रमण की वजह से खपत कम होने पर भी पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान पर हैं। बीते एक पखवाड़े में पेट्रोल 9 रुपए 65 पैसा तो डीजल 10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। पेट्रोल और डीजल की खपत में बीते चार महीनों में बड़ा अंतर आया है। जानकारों ने बताया कि जहां मार्च के महीने में लॉकडाउन से पहले एक पेट्रोल पंप पर रोजाना औसतन 3 से 4 हजार लीटर पेट्रोल की बिक्री होती थी वह लॉकडाउन के दौरान लगभग 300 से 500 लीटर के बीच आ गई थी। अभी 60 से 70 फीसदी खपत है उस लिहाज से लगभग 18 सौ से लेकर 2 हजार लीटर तक बिक्री हो रही है। वही डीजल की बात करें तो औसतन एक पेट्रोल पंप पर 6 से 8 हजार लीटर प्रति दिन खपत होती है। वहीं लॉकडाउन के समय यह 800 से 12 सौ लीटर के बीच आ गई थी। अभी की स्थिति में यह 4 हजार से लेकर 52 सौ लीटर प्रति दिन पर आ गई है।

बीते एक पखवाड़े में पेट्रोल 9 रुपए 65 पैसा तो डीजल 10 रुपए प्रति लीटर महंगा
डीजल-पेट्रोल की खपत कम फिर भी कीमतों में 10 रुपए तक इजाफा

 

petrol diesel rate

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पेट्रोल और डीजल की खपत सामान्य नहीं हुई है। कीमतें बढऩे से सेल पर असर पर पड़ रहा है। यह 60 से 70 फीसदी है। इससे पंप डीलर्स के लिए खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है।
– असगर अली, सचिव जबलपुर पेट्रोल-डीजल वेलफेयर एसोसिएशन

जिले में रोजाना कुल खपत
पेट्रोल 2.80 लाख लीटर
डीजल 4.85 लाख लीटर

कम खपत का कारण
– अभी सार्वजनिक परिवहन सामान्य नहीं।
– स्कूल और कॉलेज पूरी तरह बंद हैं।
– विद्यार्थी वर्ग घरों पर हैं।
– आम आदमी भी जरूरत पर ही बाहर निकल रहा है।
– कीमतें बढऩे के कारण ईंधन की मात्रा कम।
– दूसरे प्रदेशों में सस्ता होने से ट्रक चालक नहीं खरीदते।

एक पम्प पर अनुमानित खपत

पेट्रोल
सामान्य दिन 3000-3500
लॉकडाउन 300-500
वर्तमान 1800-2000
(प्रति हजार लीटर)

पेट्रोल
सामान्य दिन 6000-8000
लॉकडाउन 800-1200
वर्तमान 4000-5200
(प्रति हजार लीटर)

Home / Jabalpur / petrol diesel price : 10 रुपए बढ़ा पेट्रोल-डीजल भाव, ऐसे बढ़ रहे हर दिन दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो