scriptपैट्रोल मूल्यवृद्धि पर भडक़े लोग, जलाया वाहन, रोकी ट्रेन, मच गया हंगामा | petrol price today - highest petrol price in mp | Patrika News

पैट्रोल मूल्यवृद्धि पर भडक़े लोग, जलाया वाहन, रोकी ट्रेन, मच गया हंगामा

locationजबलपुरPublished: Sep 12, 2018 10:52:21 am

Submitted by:

deepak deewan

भडक़े लोग, जलाया वाहन, रोकी ट्रेन

petrol price in mp

petrol price in mp

जबलपुर. पैट्रोल मूल्यवृद्धि पर आम और खास सभी भडक़े हुए हैं। पैट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। इस मुद्दे पर राजनैतिक बवाल भी मच रहा है। कांग्रेस ने भारत बंद का आयोजन किया था। शहर में भारत बंद के दौरान लोगों ने वाहन जलाया और ट्रेनें रोकी। ऐसी घटनाओं पर अभी तक हंगामा मच रहा है। पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों पर अब मामला दर्ज कर लिया है। जैसे ही प्रदर्शनकारियों को उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने की खबर मिले, वे गुस्सा जता रहे हैं।

भारत बंद बंद के दौरान शहर में अधिकांश इलाकों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए थे लेकिन कुछ क्षेत्रों में प्रदर्शनकारी उग्र हो उठे थे। बलदेव बाग क्षेत्र में बंद के दौरान खुले पाए गए एक पैट्रोल पंप को जबरिया बंद कराया गया था। इस क्षेत्र में उग्र प्रदर्शनकारियों ने एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने वाहन जलाने के इस केस में कई लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। इसके साथ ही कछपुरा व पुल नम्बर दो के पास ट्रेन रोकने के मामले में भी प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरपीएफ ने 35 कांग्रेस नेता व पदाधिकारियों के खिलाफ रेलवे एक्ट 145, 147, 156, 174 का मामला दर्ज किया है। कछपुरा के पास सत्येंद्र कुमार गौरव, मोहन साहू राघवेंद्र दत्त तिवारी, कमलेश सैनी, श्याम सोलंकी, प्रताप सिंह राजपूत, प्रदीप पटेल, रिंकू रजक, विक्रम सिंह, आलोक गुप्ता, प्रहलाद पटेल, और राजेंद्र कुमार रजक ने ट्रेन 02193 को रोका था।

रेलवे पुल नंबर 2 के पास खड़ी मुंबई-बनारस काशी एक्सप्रेस के इंजन में चढकऱ नारेबाजी की थी
भारत बंद के दौरान ट्रेनें रोकने की केवल एक घटना नहीं हुई थी बल्कि एक अन्य जगह पर भी ट्रेन रोकी गई थी। ट्रेन रोके जाने की यह दूसरी घटना रेलवे पुल नंबर 2 के पास घटित हुई थी। भारत बंद के दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों का हुजूम यहां आया और यहां खड़ी मुंबई-बनारस काशी एक्सप्रेस के इंजन में चढकऱ कांग्रेसियों ने नारेबाजी की थी। पुलिस के अनुसार विजय रजक, गजेंद्र सोनकर, सोनू उर्फ संजय अहिरवार, कौशल यादव, देवेंद्र काछी, सचिन रजक, देवेंद्र काली ने रेलवे पुल नंबर 2 के पास खड़ी मुंबई-बनारस काशी एक्सप्रेस के इंजन में चढकऱ नारेबाजी की थी। इन पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो