scriptपितृ पक्ष 2017: इस बार 14 दिन के लिए आएंगे पितर, इन तिथियों में करें श्राद्ध | pitru paksha 2017 date tithi muhurt puja vidhi and time in india | Patrika News

पितृ पक्ष 2017: इस बार 14 दिन के लिए आएंगे पितर, इन तिथियों में करें श्राद्ध

locationजबलपुरPublished: Sep 04, 2017 09:34:00 am

Submitted by:

Lalit kostha

इस वर्ष पितृ पक्ष कब से शुरू हो रहें है एंव श्राद्ध की दैनिक तिथियां कब-कब पड़ेगी

Shraddh aur Pitru Paksha or Pitra Paksha and Pitru Paksha Me Kya Daan Dena Chahiye

Shraddh aur Pitru Paksha or Pitra Paksha and Pitru Paksha Me Kya Daan Dena Chahiye

जबलपुर। श्रद्धापूर्वक किये जाने वाले सभी कार्य जो पितरों के लिए किये जाते है, श्राद्ध कहलाते है। श्राद्ध को ही पितरों का यज्ञ कहते है। मनुष्य मात्र के लिए शास्त्रों में तीन ऋण विशेष बताये गये है। इनमें से श्राद्ध की क्रिया से पितरों का पितृ ऋण उतारा जाता है। विष्णु पुराण में कहा गया है कि श्राद्ध से तृप्त होकर पितृ ऋण समस्त कामनाओं को तृप्त करते है। पंडित सतीश शुक्ला से जानते है कि इस वर्ष पितृ पक्ष कब से शुरू हो रहें है एंव श्राद्ध की दैनिक तिथियां कब-कब पड़ेगी

Anant Chaturdashi अनंत चतुर्दशी के पहले करें गणेश जी के विविध रूपों के दर्शन, मनमोह लेंगे गणराज 

पितृ पक्ष 2017 की तिथियां
7 सितम्बर से 20 सितम्बर तक इस वर्ष पितृ पक्ष रहेंगे।
07 सितम्बर 2017 दिन गुरूवार प्रतिपदा श्राद्ध मनाया जायेगा।

08 सितम्बर दिन शुक्रवार को द्वितीया श्राद्ध रहेगा।

09 सितम्बर दिन शनिवार को तृतीया श्राद्ध रहेगा।

10 सितम्बर दिन रविवार को चतुर्थी एंव पंचमी का श्राद्ध रहेगा।
11 सितम्बर दिन सोमवार को षष्ठी श्राद्ध रहेगा।

12 सितम्बर दिन मंगलवार को सप्तमी श्राद्ध रहेगा।

13 सितम्बर दिन बुधवार को महालक्ष्मी व्रत, जीवत्पु़ित्रका व्रत एंव अष्टका श्राद्ध रहेगा।

14 सितम्बर दिन गुरूवार को नवमी श्राद्ध, मातृ नवमी श्राद्ध। सौभाग्यवती महिलाओं का श्राद्ध आज ही करना चाहिए।
pitru paksha 2017 इस पक्षी में बस्ती हैं पितरों की आत्माएं, पी थीं अमृत की बूंदें 

15 सितम्बर दिन शुक्रवार को दशमी श्राद्ध रहेगा।

16 सितम्बर दिन शनिवार को एकादशी श्राद्ध एंव इन्दिरा एकादशी व्रत भी रहेगा।
17 सितम्बर दिन रविवार को द्वादशी श्राद्ध सन्यासियों, यति वैष्णवों का श्राद्ध मनाना चाहिए। आज के दिन प्रदोष व्रत भी रहेगा।

18 सितम्बर दिन सोमवार को त्रयोदशी एंव मघा श्राद्ध रहेगा।

19 सितम्बर दिन मंगलवार को चतुर्दशी का श्राद्ध एंव मास शिवरात्रि व्रत रहेगा।
20 सितम्बर दिन बुधवार को स्नानदानश्राद्धिद की अमावस्या, पितृ विसर्जन, सर्वपैत्री महालया समाप्त एंव आज के दिन जिन लोगों की मृत्यु की तिथि नहीं ज्ञात है, उनका श्राद्ध मनाना चाहिए।

pitru paksha 2017 पितृ पक्ष में घर न आएं कौवे तो समझिये कुछ गड़बड़ है, आसपास हो सकती हैं आत्माएं 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो