scriptदो करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त लैपटॉप, प्रधानमंत्री मोदी दे रहे लेकिन… | pm modi free laptop scheme for youth | Patrika News

दो करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त लैपटॉप, प्रधानमंत्री मोदी दे रहे लेकिन…

locationजबलपुरPublished: Jun 20, 2019 01:02:31 pm

Submitted by:

Lalit kostha

पीएम के नाम से योजना

pm modi

pm modi

जबलपुर। समय के साथ-साथ ठगी का तरीका भी बदल रहा है। एटीएम ब्लॉक करने के नाम पर पासवर्ड मांग अकाउंट से पैसे उड़ाना पुरानी बात हो चुकी। ठग हाईटेक तरीके अपनाने लगे हैं। ऐसे कि आपने उधर लिंक पर क्लिक किया और इधर सबकुछ पार। मोदी सरकार बनने के बाद कुछ ऐसे मैसेज वायरल होने लगे हैं जिसे पढकऱ कोई भी एक बार में यकीन कर ले और दिए गए लिंक पर क्लिक कर दे। जबकि ये लिंक पूरी तरह फर्जी है। हाईटेक शातिरों को एक बार अच्छी तरह समझ में आ चुकी है कि आजकल ज्यादातर लोग एंड्राएड फोन की जद में हैं। जाहिर है ठगी का तरीका भी ऐसा ही होगा जिससे यूथ गफलत में आ जाएं।

read more – मोदी के मंत्री का गोलीमार बेटा दो दिन की पुलिस रिमांड पर, भतीजा अब भी फरार- देखें वीडियो

news facts-

ठगों ने निकाला डिजिटल तरीका
पीएम के नाम से योजनाओं की फर्जी लिंक से हैकिंग का खतरा, रहें अलर्ट

सायबर एक्सपर्ट जितेन्द्र कुमार के अनुसार किसी भी तरह की सरकारी योजना से जुड़े मेसेज की लिंक पर क्लिक करने के पहले उसके डोमेन को ज़रूर देखें। यानी कि लिंक के आखिर में डॉट जीओवी डॉट इन दिखने पर ही उसे सरकारी वेबसाइट के रूप में पहचानें। उस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर खबर का सही अपडेट चेक करें। अगर लिंक के आखिर में डॉट कॉम, डॉट इन या ऐसे कोई और एक्सटेंशन दिखें तो कतई क्लिक न करें।

read more- मोदी के मंत्री का बेटा हत्या के प्रयास में गिरफ्तार, भाजपा विधायक का बेटा फरार

बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले, </figure> आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले , बिना एटीएम कार्ड निकालें कैश, <a  href=pm modi ki muft laptop yojna, modi government giving free laptops, pm modi, PM Modi scheme for youth, free laptop scheme for youth, cyber crime in hindi, kisi ke account se paise kaise churaye” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/19/pm-narendra-modi-970_4732614-m.jpg”>

यह मैसेज सबसे ज्यादा वायरल
नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में ’मेक इन इंडिया’ के तहत 2 करोड़ों युवाओं को ’मुफ्त लैपटॉप’ देने का ऐलान किया है। अभी तक 30 लाख युवा सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं। अब आपकी बारी है अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जल्द से जल्द सबमिट करें।

read more- शराबी दूल्हा को दुल्हन ने सिखाया सबक,बंधक बना ली पूरी बारात- वीडियो में देखें पूरा मामला

इन योजनाओं के फर्जी लिंक
हैकर्स ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री साइकल वितरण योजना, प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना जैसे कई हैकिंग लिंक्स बना कर लोगों के बीच वायरल कर दिया है। रोजाना सैकड़ों लोग इसपर क्लिक करने के बाद हैकिंग का शिकार बन रहे हैं। वितरण योजना, प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना जैसे कई हैकिंग लिंक्स बना कर लोगों के बीच वायरल कर दिया है। रोजाना सैकड़ों लोग इसपर क्लिक करने के बाद हैकिंग का शिकार बन रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो