scriptहंगामे के बीच 50 करोड़ रुपए का बजट पारित | 50 crore budget passed amid din | Patrika News

हंगामे के बीच 50 करोड़ रुपए का बजट पारित

locationजबलपुरPublished: Feb 16, 2017 08:11:00 am

Submitted by:

pawan sharma

टोंक. नगर परिषद की बुधवार को हुई बजट बैठक में हंगामे के बीच 50 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। सभापति लक्ष्मीदेवी जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने कई बिंदुओं पर जमकर हंगामा किया। बाद में सभापति व आयुक्त पंकजकुमार मंगल ने उन्हें समझाकर शांत किया।

tonk

टोंक में बुधवार को हुई नगर परिषद की बैठक में हंगामा करते पार्षद।

टोंक. नगर परिषद की बुधवार को हुई बजट बैठक में हंगामे के बीच 50 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। सभापति लक्ष्मीदेवी जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने कई बिंदुओं पर जमकर हंगामा किया। बाद में सभापति व आयुक्त पंकजकुमार मंगल ने उन्हें समझाकर शांत किया। 
बैठक की शुरुआत में पार्षद हकीकतराय सौदा ने कहा कि नगर परिषद आवारा पशुओं को पकडऩे के नाम पर जाति विशेष के लोगों को परेशान कर रही है। शहर में श्वान व हजारों गायें भी घूम रही हैं, लेकिन नगर परिषद उन्हें नहीं पकड़कर महज सूअरों पर ही कार्रवाई कर रही है।
 साथ ही सौदा ने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने जो सूअर पकड़े हैं, उन्हें बेच दिया गया। इस पर हंगामा हो गया। बाद में नगर परिषद सभापति लक्ष्मीदेवी जैन ने कहा कि शहर में घूमने वाले सभी आवारा पशुओं को पकड़ा जाएगा। इसके बाद पार्षद शांत हुए।
 नेता प्रतिपक्ष गायत्री चौरासिया ने कहा कि नगर परिषद विकास कार्यों के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। गत बैठक में प्रस्ताव लेने के बावजूद जरूरतमंद लोगों के बीपीएल कार्ड अभी तक नहीं बने। ना ही खाद्य सुरक्षा से लोगों को जोड़ा गया। 
शौचालय की दूसरी किस्त अभी तक जारी नहीं की गई। साथ ही शहर में डाली जाने वाली सीवरेज लाइन के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। सड़कें खोदकर छोड़ दी जा रही है। इससे लोग परेशान हैं।
 चौरासिया ने कहा कि अधिकारियों ने बैठक का एजेंडा पार्षदों को मंगलवार शाम भिजवाया। ये भी तब मिला जब मांगा गया। ऐसे में कई पार्षदों को पता नहीं चल पाया कि बैठक में किस एजेंडे पर चर्चा होगी।
 उन्होंने बताया कि अधिकारियों को फोन करने के बाद रात तक एजेंडे की कॉपी भिजवाई गई। जबकि ये कॉपी करीब 5 दिन पहले ही मिल जानी चाहिए, ताकि पार्षद पूर्व तैयारी कर ले। इधर, पार्षद रामलाल सेलीवान तथा शकील मियां ने तालाब व बावडिय़ों के किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों को भविष्य के लिए बेहतर बताया।
 उन्होंने कहा कि नगर परिषद तालाब व बावडिय़ों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। बैठक में उपसभापति अजय सैनी, लियाकत अली कायमखानी, शैलेन्द्र जैन, विकास लोदी, नवेद, वसीम खान आदि ने चर्चा की। 
होंगे विकास कार्य

बैठक में 49 करोड़ 77 लाख 16 हजार रुपए का बजट पारित किया गया। इससे धन्नातलाई, तेलियान तालाब, चतुर्भुज तालाब, सड़क, नाली, शौचालय, सफाई समेत अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो