READ MORE- मिलावटी खोवा से बनते हैं कटंगी वाले झुर्रे के रसगुल्ले, पकड़े गए, लगा जुर्माना |
एसडीएम ने बताया कि शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में ठक्करग्राम निवासी माफिया आकिब के विरुद्ध गोहलपुर थाने में एफआइआर के लिए प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। कार्रवाई में एसडीएम अधारताल नम:शिवाज अरजरिया, तहसीलदार राजेश कुमार, पुलिस के प्रमुख अधिकारी व पुलिस बल शामिल था।
सौदेबाजी भी शुरू
आकिब के लोगों ने व्यावसायिक महत्व की सरकारी जमीन की गुप-चुप सौदेबाजी शुरू कर दी थी। पनागर, पाटन क्षेत्र के कुछ लोगों को सडक़ से लगी जमीन कमर्शियल कॉम्पलेक्स और दुकान निर्माण के लिए उपलब्ध कराने की बात कहकर प्लॉट बेचने के प्रयास किए जा रहे थे। कुछ लोगों ने प्रशासन के आला अधिकारियों से मौखिक शिकायत भी की थी।