scriptदो शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह पकड़ा, देखें वीडियो | police arrested two thief | Patrika News

दो शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह पकड़ा, देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Sep 27, 2018 05:37:17 pm

Submitted by:

amaresh singh

कई चोरियों में हाथ, लाखों के माल हुए बरामद

police arrested two thief

police arrested two thief

जबलपुर। सिटी पुलिस ने कठौंदा बाईपास पर पावर प्लांट के पास दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने घरों में चोरी एवं वाहन चोरी करना स्वीकार कर लिया है।


टीम किया गठित
पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह द्वारा लूट, नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं थाना क्षेत्र में घटित हुई नकबजनी एवं चोरी के प्रकरणो में आरोपियों की पतासाजी हेतु पूर्व में पकडे गये सम्पत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ के लिए आदेशित किया गया था। इसके बाद अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश कुमार त्रिपाठी, एवं डॉ संजीव उइके, नगर पुलिस अधीक्षक गढा हंसराज सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढेताल अखिलेश गौर, के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।


कई चोरियों को दिया अंजाम
टीम के द्वारा 26 सितंबर को रात लगभग 8.30 बजे कठौंदा बाईपास पर पावर प्लांट के पास दोरान पैट्रोलिंग के संदिग्ध अवस्था में पानी की टंकी के पास कटंगा कैंट निवासी रहीस एवं सरोली कुण्डम हाल निवासी लालमाटी थाना घमापुर अजय पटेल को पकड़ा गया। इनमें जब पूछताछ की गयी तो आरोपियों ने घरों में चोरी एवं वाहन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से 2 लाख रुपए कीमती सोने चांदी के जेवर, मोटर सायकिल जप्त किया गया। जिन्हें थाना माढेताल लाया गया एंव सघन पूछताछ की गयी तो थाना माढेताल, गोरखपुर, मदनमहल थाना क्षेत्र में सूने मकानों के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं एक मोटर सायकिल चुराना स्वीकार किया जिसे आरोपियो की निशादेही पर जप्त किया गया है।


इस तरह करते थे चोरी
अजय उर्फ अज्जू पटेल शातिर चोर है जो मोटर सायकिल से घूम-घूमकर सूनसान घरों की रैकी करता था, और बंद ताले वाले घरो में रात 1 बजे से 3 बजे के मध्य औजार से ताला तोड़कर नकली चावियो से ताला खोलकर और ड्रिल मशीन का प्रयोग कर चोरी करता था। यह वाहनो की भी चोरी करता था एवं चोरी के वाहन खरीदता है, रईस इसका साथ देता है और चोरी का माल विकवाता था।

पकडऩे वालों में ये रहे शामिल
आरोपियो की गिरफ्तारी एंव पूछताछ कर माल बरामदगी में थाना प्रभारी माढेताल प्रशिक्षु अखिलेश गौर, पीएसआई मनोज कुमार राय, सउनि रविन्द्र नाथ पाण्डे, अरविंद तिवारी, संतोष मसराम , प्रधान आरक्षक पंचम यादव, आरक्षक जितेन्द्र यादव, महिला आरक्षक सरिता दुबे, थाना माढोताल की स्म्पत्ति स्कावड के प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी आरक्षक अमित श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर टीम को पुरस्कार प्रदान की घोषणा की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो