scriptदो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा | police arrested two Vehicle thief | Patrika News

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

locationजबलपुरPublished: Oct 13, 2018 06:00:18 pm

Submitted by:

amaresh singh

पुलिस ने 11 मोटरसायकिल किया बरामद

police arrested two Vehicle thief

police arrested two Vehicle thief

जबलपुर। सिटी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पकड़ लिया है। दोनों को पकडऩेे के बाद करीब एक दर्जन वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया था। इसके बाद अति.पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवेश सिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके, नगर पुलिस अधीक्षक (गोरखपुर) अर्जुन उइके के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना प्रभारी गोरखपुर निरीक्षक उमेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को पकडऩे के लिए लगाया गया था।


मुखबिर की सूचना पर पकड़ाए
क्राइम ब्रांच की टीम को दिनांक 12 अक्टूबर को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 2 युवक छोटीलाईन फाटक के पास मोटर सायकिल लिये हुये संदिग्ध अवस्था मे खडे हैर्। मोटर सायकिल बहुत कम कीमत में बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राइम बं्राच एवं थाना गोरखपुर पुलिस की टीम ने दबिश देते हुये पवन दुबे पिता जागेश्वर प्रसाद दुबे उम्र 21 वर्ष निवासी बेलखेडा, हाल निवासी नए स्टेशन के पास, दुर्गानगर ग्वारीघाट एवं दुर्गेश सिंह लोधी पिता भाव सिंह लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी बेलखेड़ा को पकड़ा। वाहन के कागजात के सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो पास मे कोई भी वाहन सम्बंधी दस्तावेज नहीं होना बताये। दोनो को थाने लाया एवं सघन पूछताछ की गयी तो थाना ग्वारीघाट क्षेत्र से 3 मोटर सायकिल, थाना ओमती क्षेत्र से 2 तथा थाना अधारताल, माढेताल, रांझी, घमापुर, गोरखपुर, एवं गोराबाजार 1-1 मोटर सायकिलें चुराकर घर में छिपाकर रखना स्वीकार किये, आरोपियो की निशादेही पर चुराई हुई 11 मोटर सायकिलें कीमती 5 लाख रुपए की जप्त की गयी।

इस तरह करते थे चोरी
पकड़ा गया आरोपी पवन दुबे शातिर वाहन चोर है। पूर्व मे थाना भेड़ाघाट मे पकड़ा जा चुका है। पवन दुबे ड्यूप्लीकेट चाबी लगाकर भीड़ भाड़ वाले स्थान से मोटर साइकिल में चुराता था। मोटर सायकिल चुराते समय दुर्गेश लोधी रैकी करता था। दोनो मोटर सायकिल चुराने के बाद चोरी के वाहन को अपने गांव बेलखेड़ा में रखते थे व उपयुक्त ग्राहक मिलने पर कम कीमत में बेच देते परन्तु इन वाहनों को खरीदने हेतु उपयुक्त ग्राहक न मिल पाने से नहीं बेच पाएं। उल्लेखनीय है कि पवन दुबे माह सितम्बर 2017 में गॉव की ही एक नाबालिक लडकी को भगा ले गया था। लडकी के परिजनों की रिपोर्ट पर थाना बेलखेड़ा में अप.क्रं. 229/17 धारा 363 भा.द.वि. दर्ज किया गया था। अपह््रता को आरोपी पवन दुबे के कब्जे से दस्तयाब किया गया है। पवन दुबे वर्तमान में अपहृता के साथ ग्वारीघाट दुर्गानगर में रह रहा था।


पकडऩे में इनकी रही भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर चुराये हुये वाहनों की बरामदगी में थाना प्रभारी गोरखपुर उमेश तिवारी, एवं क्राइम ब्रांच के आरक्षक राजेश पाण्डेय, अनूप सिंह, रवि सागर पाण्डेय, सुजेश विजयन, प्रेम विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कार प्र्रदान करने की घोषणा की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो