कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने लोगों की समस्याएं सुनी। फूटाताल निवासी दिव्यांग प्रीति लोधी ने शिकायत में कहा कि उसके पैर की नसें जाम हैं। वह आसानी से चल-फिर नहीं सकती फिर भी कम श्रेणी का विकलांग सर्टिफिकेट बना दिया। शहपुरा की ग्राम पंचायत कुलोन के निवासियों ने शिकायत में कहा कि जनपद पंचायत शहपुरा में किसी को शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त नहीं हुई है। उनका आरोप था कि सरपंच, सचिव एवं सहायक सचिव के पास जब राशि की बात करने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि आपके यहां पहले से शौचालय बना है, अब राशि नहीं मिलेगी।
कमलेश वर्मा ने शिकायत में कहा कि जबलपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम मानेगांव में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उसकी जमीन पर अवैध उत्खनन शुरू किया है। तहसीलदार को शिकायत देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।इन आवदेनों में मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कर्मकार मंडल योजना अंतर्गत विवाह सहायता, लड़ाई झगड़ा, अनुग्रह राशि, अनुकंपा नियुक्ति, परिवार पेंशन, आवास योजना का लाभ, मुख्यमंत्री मेद्यावी छात्रवृत्ति, मकान पर जबरन कब्जा हटाने, बीपीएल कार्ड बनवाने, आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा अतिक्रमण हटाने से संबंधित थे।

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में आये नागरिकों से लगभग 230 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिनमें अधिकांश आवेदन सहारा इंडिया से राशि वापस करने से संबंधित थे। पंजीकृत 135 आवेदन है शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिये दिया गया है।