जबलपुर

पुलिस का वायरलेस सेट, फायदा उठा रहे अपराधी, पढ़े कैसे

कई थानों में वायरलेस सेट की भरमार तो कई में टोटा, अधिकारियों के पास रोज पहुंच रहे आवेदन, लोकसभा चुनाव के लिए सेट जमा कराने के लिए जारी किया जा रहा नोटिस

जबलपुरMar 24, 2019 / 11:20 pm

santosh singh

कई थानों में वायरलेस सेट की भरमार तो कई में टोटा

 
 

जबलपुर. वायरलेस सेट लेकर चलना पुलिसकर्मियों के रुतबे का प्रतीक बनता जा रहा है। जिले में 890 पुलिस कर्मियों को वायरलेस सेट आवंटित करने के बाद भी कई थानों में इनकी कमी बनी हुई है। ऐसे पुलिसकर्मी रोज आवेदन लेकर अधिकारियों के पहुंच रहे हैं। थानों में वायरलेस सेट की कमी होने का राज सामने आया तो पता चला कि पिछले दिनों थानों से पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर के बाद ये हालात बने हैं। 400 पुलिस कर्मियों को वायरलेस सेट जमा करने के लिए नोटिस भेजने की कवायद की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले तीन साल के नियम के अनुसार बड़ी संख्या में आरक्षकों और प्रधान आरक्षकों के थाने बदले गए थे। इससे कई थानों में दर्जनों वायरलेस सेट हो गए और कई थानों में इसका टोटा पड़ गया। हर थाने में अहम प्वाइंट पर तैनात कर्मियों को टीआइ की अनुशंसा पर वायरलेस सेट आवंटित किए जाते हैं। जिले में 38 थानों के अनुपात से औसतन 20-23 वायरलेस सेट एक थाने को आवंटित किए जाते हैं। तबादले के बाद यह गणित गड़बड़ा गया है।
उपकरणों की स्थिति (सेट में)
ट्रकिंग : 140

और जरूरत है : 131
कन्वेसनल : 155

और दरकार है : 110
मैनपैक : 890

और जरूरत है : 100

इसलिए है जरूरत
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिले में लगभग 990 मैनपैक (वायरलेस सेट) की जरूरत है। इसी तरह लगभग 240 ट्रकिंग और कन्वेसनल सेट की भी दरकार है। इसके लिए रेडियो विभाग की ओर से मुख्यालय को डिमांड भेजी गई है। मुख्यालय से उपकरण उपलब्ध नहीं होने पर जिले से व्यवस्था करनी होगी।
इस तरह की शिकायतें भी

पुलिस अधिकारियों के पास ये शिकायतें भी पहुंच रही हैं कि कई पुलिसकर्मी घर पर वायरलेस सेट रखे हुए हैं। कई बार पुलिस कार्रवाई की सूचना भी लीक हो जाती है। इसके लिए अब ऐसे पुलिस कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है कि उन्हें वायरलेस सेट किस थाने में पदस्थापना के दौरान आवंटित हुआ था। वर्तमान में उनकी ड्यूटी क्या है। इसकी समीक्षा के बाद नए सिरे से आवंटन किया जाएगा। चुनाव सेल प्रभारी रायसिंह नरवरिया ने बताया, वायरलेस सेट जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।

Home / Jabalpur / पुलिस का वायरलेस सेट, फायदा उठा रहे अपराधी, पढ़े कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.