scriptये पुलिस अधिकारी लेता है 17 लाख रुपए महीने की रिश्वत, फिर करने देता है ये काम- ये वीडियो हुआ वायरल | police viral video: police officer caught taking bribe money | Patrika News

ये पुलिस अधिकारी लेता है 17 लाख रुपए महीने की रिश्वत, फिर करने देता है ये काम- ये वीडियो हुआ वायरल

locationजबलपुरPublished: Aug 27, 2019 03:50:12 pm

Submitted by:

Lalit kostha

आखिरकार पाटन एसडीओपी एसपी कार्यालय अटैच, बरगी सीएसपी को मिला अतिरिक्त प्रभार, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई, उधर मामले की एएसपी साउथ ने शुरू की जांच

police_001.jpg

police viral video

जबलपुर/ पैसे गिनते हुए वीडियो मामले में फंसे एसडीओपी पाटन एसएन पाठक को एसपी ने पुलिस कार्यालय से अटैच कर दिया। पीएचक्यू से नया आदेश जारी होने तक वहां की अतिरिक्त जिम्मेदारी बरगी सीएसपी रवि चौहान को सौंपी है। उधर, वायरल वीडियो प्रकरण की जांच कर रहे साउथ एएसपी संजीव उईके ने निलम्बित आरक्षक के बयान दर्ज किए। अब वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराया जाएगा।

police_002.jpg

एसपी के पत्राचार का दिया था गोलमोल जवाब
एसपी अमित सिंह ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी का इस तरह का कृत्य कदाचार की श्रेणी में आता है। इसकी जांच कराई जा रही है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति अमित अग्रवाल है, वह पैसे का लेनदेन कर रहा है। पूर्व में भी हमें ऐसी जानकारी मिली थी। मौखिक व आरटी कॉल में उन्हें सचेत किया था। सुधार नहीं हुआ, तो अगस्त के पहले सप्ताह में पत्राचार किया। इसमें उनकी ओर से अब तक कितने रेत खनन व स्टॉक जमा करने वालों को चिन्हित किया गया है? अब तक कितने लोगों पर कार्रवाई की गई है? से सम्बंधित जानकारी मांगी गई थी। उनके प्रतिवेदन में नाम के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं थी। इस पर 22 अगस्त को डीओ लेटर में लिखा गया कि जो जानाकरी मांगी गई है, उसका गोलमोल जवाब दिया गया है। पूर्व में उनका ट्रांसफर भी हुआ था, जिस पर उन्होंने हाईकोर्ट से स्टे लिया था। इसे निरस्त कराने की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी उनके खिलाफ प्राथमिक जांच कराई जा रही है। विभागीय जांच पीएचक्यू के निर्देश पर आईजी स्तर के अधिकारी करेंगे। राजपत्रिक अधिकारी के संदर्भ में कदाचार को लेकर आए नए सेवा नियमावली के अनुसार भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो