scriptpolitical strategist in mp, Shining image of local leaders | इस शहर के युवा बन रहे राजनीति के रणनीतिकार, ऐसे चमका रहे नेताओं की छवि | Patrika News

इस शहर के युवा बन रहे राजनीति के रणनीतिकार, ऐसे चमका रहे नेताओं की छवि

locationजबलपुरPublished: Jan 01, 2023 01:07:58 pm

Submitted by:

Lalit kostha

इस शहर के युवा बन रहे राजनीति के रणनीतिकार, ऐसे चमका रहे नेताओं की छवि

political strategist
political strategist

जबलपुर. प्रशांत किशोर ऐसे व्यक्ति का नाम है, जो देश की बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियों के सलाहकार होने के साथ उन्हें सत्ता सुख दिलाने का काम करते हैं। उनकी टीम नेताओं व पार्टी को जनता के बीच लोकप्रिय बनाकर उन्हें जनता का शुभचिंतक बना देती है। ठीक इसी तरह शहर के युवा भी तीन साल से स्थानीय नेताओं के राजनीतिक सलाहकार बनने के साथ ही रणनीतिकार बनकर उभर रहे हैं। दर्जनों युवाओं ने नेताओं की सोशल इमेज बनाने का काम शुरू किया है। वे जनता के बीच अपने नेता की श्रेष्ठ छवि प्रस्तुत कर रहे हैं। नेता या राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग इसके लिए अच्छा खासा पैसा भी खर्च कर रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.