scriptबिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड, 13800 मेगावॉट पहुंची | Power demand breaks record, reaches 13800 MW | Patrika News

बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड, 13800 मेगावॉट पहुंची

locationजबलपुरPublished: Dec 31, 2019 07:57:09 pm

Submitted by:

virendra rajak

31 दिसंबर को प्रदेश में सर्वाधिक बिजली की मांग

electricity bill ka video

VIDEO : बिजली बिल को लेकर लोगों ने किया हंगामा

जबलपुर, प्रदेश के इतिहास में 26 दिसंबर 2018 को बिजली की अधिकतम मांग ने नया रिकॉर्ड बनाया था। राज्य के बिजली सेक्टर के इतिहास में पहली बार बिजली की एक दिन की अधिकतम मांग 13,740 मेगावाट दर्ज हुई। इस रिकॉर्ड को मंगलवार को बिजली कंपनियों ने एक बार फिर तोड़ दिया। 31 दिसंबर को प्रदेश में बिजली की अधिकतर मांग 13 हजार आठ सौ मेगावॉट के लगभग दर्ज की गई। वर्ष 2019 में 31 दिसंबर को प्रदेश में सर्वाधिक बिजली की मांग रही। जिसकी पूर्ति बिजली कंपनियों ने की।
पिछले साल आज के ही दिन का तोड़ा रिकॉर्ड
2018 में बिजली की मांग
25 दिसंबर- 13642 मेगावॉट
27 दिसंबर- 13778 मेगावॉट
28 दिसंबर- 13778 मेगावॉट
23 दिसंबर- 13777 मेगावॉट
30 दिसंबर- 13778 मेगावॉट
31 दिसंबर- 13778 मेगावॉट
रबी सीजन ने बनाए रिकॉर्ड
बिजली की लगातार बढ़ रही मांग की मुख्य वजह रबी सीजन के साथ ही कृषि व सिंचाई क्षेत्र में बढ़ोत्तरी है। रबी सीजन होने के साथ अधिक सिंचाई की जा रही है। यही वजह रही कि बिजली की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है।
2019 दिसंबर में बिजली की मांग
25 दिसंबर- 12618 मेगावॉट
27 दिसंबर- 13200 मेगावॉट
28 दिसंबर- 13200 मेगावॉट
23 दिसंबर- 13250 मेगावॉट
30 दिसंबर- 13350 मेगावॉट
31 दिसंबर- 13800 मेगावॉट
जनवरी में थी 13800
एक जनवरी 2019 की सुबह बिजली ने रिकॉर्ड तोड़ा था। नए साल की सुबह 9 बजकर 19 मिनिट पर बिजली की मांग 13800 मेगावॉट थी। जो 31 दिसंबर को एक दिन पहले ही 13800 मेगावॉट पहुंच गई।
कम्पनियों में बिजली की मांग
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (इंदौर व उज्जैन) – 5454 मेगावॉट
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (भोपाल व ग्वालियर) – 4736 मेगावॉट
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (जबलपुर, सागर व रीवा) – 3797 मेगावॉट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो