scriptप्रदेश के इस डैम में ढाई करोड़ यूनिट ज्यादा बनी बिजली, 500 घंटे घूमे टरबाइन | Power generation | Patrika News

प्रदेश के इस डैम में ढाई करोड़ यूनिट ज्यादा बनी बिजली, 500 घंटे घूमे टरबाइन

locationजबलपुरPublished: Jun 29, 2018 01:50:39 am

Submitted by:

reetesh pyasi

डैम में पर्याप्त मात्रा में पानी, चल रहीं दोनों टरबाइन

 dam

dam

जबलपुर। प्रदेश के इस बांध में रेकॉर्ड तोड़ बिजली उत्पादन हुआ है। यहां बिजली उत्पादन यूनिट में लगे टरबाइन के लगाताार घूमने के कारण 264 मेगावॉट से भी अधिक उत्पादन रहा है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में तापविद्युत गृहों से बिजली आपूर्ति की जाती है। बिजली की डिमांड बढऩे पर बांध से बिजली उत्पादन होता है। यही वजह है कि बांध में लगे टरबाइन 500 घंटे से ज्यादा घूमे, जिसकी वजह से रेकॉर्ड तोड़ बिजली उत्पादन हुआ।

264 मेगावॉट से भी अधिक विद्युत का उत्पादन
बरगी बांध स्थित रानी आवंती बाई जल विद्युत गृह के टरबाइन अब तक 500 से भी ज्यादा घंटे घूम चुके हैं। इनके जरिए बिजली का उत्पादन हो रहा है। इनसे अब तक 264 मेगावॉट से भी अधिक विद्युत का उत्पादन हुआ है।

मांग बढऩे पर चालू करते हैं टरबाइन
ताप विद्युत गृहों से प्रदेश में विद्युत की सप्लाई की जाती है। ऐसे में जब मांग बढ़ती है, तो आवंती बाई जल विद्युत गृह के टरबाइन चालू किए जाते हैं। जिसके बाद 45-45 मेगावॉट वाली इन दोनों टरबाइन से बिजली का उत्पादन होता है। जानकारी के अनुसार लखनादौन और जबलपुर फीडर को यह बिजली आवंटित की जाती है।
बारिश के पहले ही दोनों टरबाइन चालू
बारिश के वक्त दोनों टरबाइन चालू किए जाते हैं। लेकिन इस बार बारिश के पूर्व ही दोनों टरबाइन चालू कर दिए गए। कारण था बरगी बांध से पानी के छोड़े जाने का। पानी छोडऩे के साथ ही बिजली बन सके, इस लिए इस बार बारिश के पूर्व ही दोनों टरबाइन शुरू किए गए। जिससे पर्याप्त मात्रा में बिजली प्रदेश को मुहैया कराई गई।

यह है स्थिति
45-45 मेगावॉट की दो यूनिट
166.7 बार 1 मिनिट में घूमती है टरबाइन
160 क्यूबिक पानी प्रति सेकेण्ड पड़ती है आवश्यकता
मई में बनी बिजली
यूनिट नंबर 01
कुल जनरेशन 7743340 यूनिट (77.43मेगावॉट)
टरबाइन चली 180.40 घंटे
टरबाइन शुरू हुई 17 जून से
यूनिट नंबर 02
कुल बिजली बनी 18668947 यूनिट(186.68मेगावॉट)
टरबाइन चली 420.50 घंटे
टरबाइन शुरू हुई मई से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो