scriptरस्सी खींची, फिर विरोधियों में मच गई उठपटक…पर क्यों हुआ एेसा | power manajnment compny win tug of war | Patrika News

रस्सी खींची, फिर विरोधियों में मच गई उठपटक…पर क्यों हुआ एेसा

locationजबलपुरPublished: Mar 01, 2019 07:45:11 pm

Submitted by:

virendra rajak

घंटों आमने सामने डटे रहे विरोधीअंतर विद्युत कंपनी खेल प्रतियोगितापावर मैनेजमेंट कंपनी कबड्डी व रस्साकसी में बनी विजेता

Kabaddi Sports Competition

Kabaddi Sports Competition

जबलपुर, आमने-सामने विरोधी, दोनों के बीच एक रस्सी। दोनों ने रस्सी को थामा। फिर शुरू हुई ‘टग ऑफ वॉरÓ। दोनों विरोधियों ने पूरी की पूरी ताकत झोंक दी। कोशिश थी एक दूसरे को हराने की। गहमागहमी का माहौल था, लेकिन आखिरकार एक विरोधी को मुंह की खानी पड़ी। जो जीता, उसके साथियों को भी सामना करना पड़ा विरोधियों का। काफी देर तक उठापटक मची और आखिरकार पहली बार जीतने वालों ने दूसरी बार भी जीत का परचम लहराया।
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित अंतर विद्युत कंपनी खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी एवं रस्साकसी (टग ऑफ वार) स्पर्धा का खिताब एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने जीत लिया। दोनों स्पर्धाओं के फाइनल में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को पराजित किया।
कबड्डी स्पर्धा का फाइनल मैच संघर्षपूर्ण रहा। पावर मैनेजमेंट कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी को 3 अंक से पराजित किया। पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 22 अंक बनाए, जबकि पावर ट्रांसमिशन कंपनी 19 अंक अर्जित करने में सफल हुई। विजेता पावर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से मैच में अजय तिवारी, लालमन कुशवाहा, सुनील सिंह, रामनरेश पटेल, संतोष द्विवेदी, व‍िशल मेहरा, कृपाशंकर पांडे, अरूण ति‍वारी एवं उपविजेता पावर ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से प्रशांत कुमार, महेश चौहान, महेश सिंह ठाकुर, अरूण कुमार, कैलाश कहार,रामलल्लू पटेल, कमलगिरि, वरूनेन्द्र सिंह व मिथलेश सिंह ने अपनी अपनी टीम का प्रति‍िन‍िधत्व किया।
रस्साकसी स्पर्धा के फाइनल मैच में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को आसानी से 2.0 से पराजित किया। फाइनल मैच में दमखम व कुशल समन्वय से पावर मैनेजमेंट कंपनी की टीम पावर ट्रांसमिशन कंपनी पर भारी साबित हुई। फाइनल मैच में पावर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से संजय सिंह, रावेन्द्र वर्मा, लालमन कुशवाहा, संतोष द्विवेदी, अरूण तिवारी, रामनरेश, सुनील सिंह, अजय तिवारी, हरि सिंह व कैलाश यादव एवं पावर ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से प्रशांत कुमार, महेश चौहान, अरूण कुमार सिंह, अतुल कुमार पांडे, वरूनेन्द्र सिंह, महेश ठाकुर, सूर्यभान वर्मा, कमलगिरि, कैलाश कहार व रामलल्लू का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के कबड्डी प्रभारी विघ्नेश यादव एवं रस्साकसी प्रभारी राकेश यादव ने दोनों स्पर्धाओं के फाइनल मैच का संयोजन किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो